पानापुर में करेंट से दो छात्राएं घायल
पानापुर : थाना क्षेत्र के सतजोड़ा पूरब टोला में 11 हजार का विद्युत तार टूट कर गिर जाने से उसकी चपेट में आने से दो छात्राएं गंभीर रूप से झुलस गयीं. गुरुवार की सुबह उसी गांव के रवींद्र सिंह की सात वर्षीया पुत्री पलक कुमारी एवं अनिल सिंह की छह वर्षीय, पुत्री स्वीटी कुमारी विद्यालय पढ़ने जा रही थी कि अचानक तार टूट कर उनके शरीर पर गिर गया.
परिजन उनके इलाज के लिए तुरंत पीएचसी, मशरक ले गये. घटना की सूचना पाकर एसडीओ मढ़ौरा मनीष कुमार शर्मा, पीएचसी मशरक पहुंचे एवं घायल बच्चियों का हालचाल पूछा. बच्चियों की गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजनों के आग्रह पर चिकित्सकों ने उन्हें तुरंत पीएमसीएच रेफर कर दिया. एसडीओ श्री शर्मा ने अपने स्तर से उन्हें पटना भिजवाने का इंतजाम किया.
इस बीच घटनास्थल पर थानाध्यक्ष राजगृही राम, बीडीओ शशिप्रिय वर्मा, सीओ सत्यनारायण पासवान भी पहुंचे थे. घटना के दो घंटे बाद विद्युत विभाग के जेइ जावेद अंसारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. वहां उन्हें ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों का कहना था कि तार का टूटना कोई नयी बात नहीं है.
इससे पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. विभाग को कई बार लिखित एवं मौखिक सूचना देने के बावजूद जजर्र तार को नहीं बदला जा रहा है. वहीं, इस घटना के बाद प्रखंड के अधिकांश भागों में विद्युत आपूर्ति ठप है.