* प्रखंडों में भी पहली सोमवारी पर जलाभिषेक करने के लिए दिखा उत्साह
सोनपुर : हरिहर क्षेत्र स्थित विभिन्न मठ–मंदिरों में सावन की पहली सोमवारी के अवसर पर श्रद्धालु नर–नारियों ने गंगा–गंडक के पवित्र जल में डुबकी लगा कर पूजा–अर्चना कर बाबा हरिहरनाथ पर जलाभिषेक किया. पहलेजाघाट से पवित्र जल लेकर बोल बम के नारे लगाते हुए एवं भोले शंकर की जय करते हुए बाबा पर जलाभिषेक के लिए प्रस्थान किया. पहलेजा धाम स्थित सुंदर माता की कुटिया में भी काफी संख्या में कांवरिया ठहरे हुए थे. श्रद्धालुओं ने गायत्री मंदिर में पूजा–अर्चना की.
पूरा हरिहर क्षेत्र बोलबम का नार है, बाबा एक सहारा है, बाबा नगरिया दूर है, जाना जरूर है के जयघोष से गुंजायमन रहा. जल, बेलपत्र, फूलमाला से भोले दानी की लोगों ने पूजा–अर्चना की एवं जलाभिषेक किया. वहीं, पूर्व–मध्य रेलवे, हाजीपुर के महाप्रबंधक मधुरेश कुमार एवं मंडल रेल प्रबंधक आरएल गुप्ता ने पूरे परिवार के साथ बाबा हरिहरनाथ में पूजा–अर्चना की.
सुबह से ही लोगों की सेवा में विभिन्न जगहों पर स्थानीय लोगों ने शिविर लगा कर कांवरियों की सेवा में पानी, शरबत, चाय एवं फल उपलब्ध कराये. दूसरी ओर शाम को हरिहरनाथ मंदिर, गौरी–शंकर मंदिर, राधाकृष्ण मंदिर, गजेंद्र मोक्ष मंदिर, नर्वदेश्वर मंदिर को सजाया गया. साथ ही पुल घाट के पास नारायणी गंगा महा आरती भव्य तरीके से मनायी गयी. शंख की ध्वनि से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया. काफी संख्या में श्रद्धालु महा आरती में पहुंचे.