22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रद्धालुओं ने पवित्र जल में लगायी डुबकी

* प्रखंडों में भी पहली सोमवारी पर जलाभिषेक करने के लिए दिखा उत्साह सोनपुर : हरिहर क्षेत्र स्थित विभिन्न मठ–मंदिरों में सावन की पहली सोमवारी के अवसर पर श्रद्धालु नर–नारियों ने गंगा–गंडक के पवित्र जल में डुबकी लगा कर पूजा–अर्चना कर बाबा हरिहरनाथ पर जलाभिषेक किया. पहलेजाघाट से पवित्र जल लेकर बोल बम के नारे […]

* प्रखंडों में भी पहली सोमवारी पर जलाभिषेक करने के लिए दिखा उत्साह

सोनपुर : हरिहर क्षेत्र स्थित विभिन्न मठमंदिरों में सावन की पहली सोमवारी के अवसर पर श्रद्धालु नरनारियों ने गंगागंडक के पवित्र जल में डुबकी लगा कर पूजाअर्चना कर बाबा हरिहरनाथ पर जलाभिषेक किया. पहलेजाघाट से पवित्र जल लेकर बोल बम के नारे लगाते हुए एवं भोले शंकर की जय करते हुए बाबा पर जलाभिषेक के लिए प्रस्थान किया. पहलेजा धाम स्थित सुंदर माता की कुटिया में भी काफी संख्या में कांवरिया ठहरे हुए थे. श्रद्धालुओं ने गायत्री मंदिर में पूजाअर्चना की.

पूरा हरिहर क्षेत्र बोलबम का नार है, बाबा एक सहारा है, बाबा नगरिया दूर है, जाना जरूर है के जयघोष से गुंजायमन रहा. जल, बेलपत्र, फूलमाला से भोले दानी की लोगों ने पूजाअर्चना की एवं जलाभिषेक किया. वहीं, पूर्वमध्य रेलवे, हाजीपुर के महाप्रबंधक मधुरेश कुमार एवं मंडल रेल प्रबंधक आरएल गुप्ता ने पूरे परिवार के साथ बाबा हरिहरनाथ में पूजाअर्चना की.

सुबह से ही लोगों की सेवा में विभिन्न जगहों पर स्थानीय लोगों ने शिविर लगा कर कांवरियों की सेवा में पानी, शरबत, चाय एवं फल उपलब्ध कराये. दूसरी ओर शाम को हरिहरनाथ मंदिर, गौरीशंकर मंदिर, राधाकृष्ण मंदिर, गजेंद्र मोक्ष मंदिर, नर्वदेश्वर मंदिर को सजाया गया. साथ ही पुल घाट के पास नारायणी गंगा महा आरती भव्य तरीके से मनायी गयी. शंख की ध्वनि से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया. काफी संख्या में श्रद्धालु महा आरती में पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें