लहलादपुर : सिरिस्तापुर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के स्टोर रूम में रखे चावल से केरोसिन तेल की गंध आने से बच्चों व शिक्षकों में हड़कंप मच गया. मध्याह्न् भोजन के बाद प्रधानाध्यापक तारकेश्वर प्रसाद ने जब राशन के स्टोर रूप में देखा, तो उसमें रखे चावल गिरा पाया, जिसमें काफी ज्यादा केरोसिन तेल का दरुगध आ रहा था.
सूचना पाकर बीडीओ संजय कुमार, सीओ वीरेंद्र कुमार, बीइइओ सुभाषचंद्र राय आदि घटना स्थल पर पहुंचे और व्यवस्था में चुस्त–दुरुस्त रहने की सलाह प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों को दी.
एक प्रश्न के उत्तर में बीइओ सुभाषचंद्र राय ने बताया की चावल के नजदीक केरोसिन तेल का रखा बोतल गिर जाने से चावल में से दरुगध आ रहा है.