27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएड के रिजल्ट में देरी से परीक्षार्थी परेशान

छपरा (नगर) : जेपीविवि से सत्र 2013- 14 में बीएड की परीक्षा देकर रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं का टेंशन दिन गुजरने के साथ ही बढ़ता जा रहा है. उसमें भी वैसे युवा बेरोजगार, जो एसटीइटी व टीइटी पास करने के बाद शिक्षक बनने के उद्देश्य से बीएड की परीक्षा में शामिल हुए थे. […]

छपरा (नगर) : जेपीविवि से सत्र 2013- 14 में बीएड की परीक्षा देकर रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं का टेंशन दिन गुजरने के साथ ही बढ़ता जा रहा है. उसमें भी वैसे युवा बेरोजगार, जो एसटीइटी व टीइटी पास करने के बाद शिक्षक बनने के उद्देश्य से बीएड की परीक्षा में शामिल हुए थे.
उनके शिक्षक बनने के सपने पर विवि प्रशासन की सुस्ती के कारण ग्रहण लगता दिख रहा है. बहरहाल, अभ्यर्थी कभी जेपीविवि प्रशासन के समक्ष जल्द बीएड का रिजल्ट जारी करने की गुहार लगा रहे हैं, तो कभी मुख्यमंत्री के जनता दरबार में जाकर शिक्षक नियोजन के लिए आवेदन देने की तिथि में विस्तार की गुहार लगा रहे हैं. सोमवार को भी दर्जनों की संख्या में विवि पहुंचे छात्रों ने कुलपति से मिल कर यथाशीघ्र बीएड का रिजल्ट घोषित करने की गुहार लगायी है.
अक्तूबर, 2014 में हुई थी परीक्षा : जेपीविवि द्वारा अक्तूबर, 2014 में आयोजित बीएड की परीक्षा में सारण प्रमंडल अंतर्गत एक सरकारी व आठ प्राइवेट सहित कुल नौ बीएड कॉलेजों के सैकड़ों परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. विवि प्रशासन द्वारा पहले तो बीएड के थ्योरी पेपर की परीक्षा के बाद प्रैक्टिकल परीक्षा लेने में विलंब किया गया था, जिसके कारण थ्योरी की परीक्षा के बाद करीब डेढ़ माह बाद प्रैक्टिकल परीक्षा ली गयी. वहीं, अब रिजल्ट प्रकाशन में भी देरी की जा रही है.
21 जनवरी है अंतिम तिथि : मालूम हो कि सूबे में शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. विभाग द्वारा शिक्षक नियोजन के लिए पूर्व में ही आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी निर्धारित की जा चुकी है.
ऐसे में यदि विवि प्रशासन द्वारा इस सप्ताह तक बीएड के परीक्षार्थियों के रिजल्ट की घोषणा कर उन्हें मार्क्‍सशीट जारी नहीं की जाती है, तो संभवत: जेपीविवि से इस बार बीएड की परीक्षा पास करने के बाद भी सभी उत्तीर्ण परीक्षार्थी आवेदन देने से वंचित रह जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें