31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसआइटी ने कई ठिकानों पर की छापेमारी

* सीआइडी के आइजी ने सौंपे टास्क, प्रधानाध्यापिका के खिलाफ इश्तेहार जारी पटना/छपरा : बच्चों के भोजन में कैसे कीटनाशक आया, इसकी जांच एसआइटी करेगी. सीआइडी के आइजी विनय कुमार ने कहा कि मशरक कांड की अब तक की जांच की समीक्षा के बाद एसआइटी को कई टास्क सौंपे गये हैं. सभी बिंदुओं पर एसआइटी […]

* सीआइडी के आइजी ने सौंपे टास्क, प्रधानाध्यापिका के खिलाफ इश्तेहार जारी

पटना/छपरा : बच्चों के भोजन में कैसे कीटनाशक आया, इसकी जांच एसआइटी करेगी. सीआइडी के आइजी विनय कुमार ने कहा कि मशरक कांड की अब तक की जांच की समीक्षा के बाद एसआइटी को कई टास्क सौंपे गये हैं. सभी बिंदुओं पर एसआइटी की कार्रवाई के बाद आइजी विनय कुमार समीक्षा करेंगे.

इधर एसआइटी की टीम ने मंगलवार को फरार प्रधानाध्यापिका के गंडामन स्थित घर समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की तेल का डिब्बा अन्य सामग्री बरामद की. जांच के लिए सारण के एसपी को पुलिस मुख्यालय के स्तर से अतिरिक्त संसाधन भी उपलब्ध कराया गया है. एसटीएफ का एक बटालियन जांच छापेमारी की कार्रवाई में छपरा जिला पुलिस बल को मदद करेगा.

* कई जगह छापेमारी : पुलिस मुख्यालय के सूत्रों ने बताया कि फरार प्रधानाध्यापिका मीना देवी उनके पति अर्जुन राय की गिरफ्तारी को लेकर एसआइटी की टीम ने गंडामन गांव, छपरा सीवान के कई ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान गंडामन में मीना देवी के घर से सरसों तेल के खाली डब्बे, यूरिया खाद सहित एक झोला सामग्री जब्त की.

पुलिस को घटना के आठवें दिन विद्यालय के पास तेल का एक खाली डब्बा मिला. एक घंटे तक चली जांच में पुलिस ने हेड मास्टर के घर, उसके पास के झोंपड़ी, भुसवल एवं विद्यालय परिसर सहित अन्य जगहों की तलाशी ली. देर रात तक छापेमारी जारी रही. डीजीपी अभयानंद ने बताया कि आइजी ऑपरेशन अमित कुमार छापेमारी में एसआइटी को सहयोग कर रहे हैं.

एसपी सुजीत कुमार के नेतृत्व में गठित आठ सदस्यीय एसआइटी टीम में चार स्थानीय इंस्पेक्टर अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है. एसआइटी आरोपितों की गिरफ्तारी शीघ्र नहीं होने की स्थिति में उनके घर की कुर्कीजब्ती को लेकर अदालत में अर्जी दाखिल करने की तैयारी भी की जा रही है.

* होगी ब्रेन मैपिंग : डीजीपी अभयानंद ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद उनसे पूछताछ की जायेगी. अगर पूछताछ में उनके द्वारा कोई आवश्यक जानकारी उपलब्ध नहीं करायी जाती है, तो उनकी ब्रेन मैपिंग भी करायी जायेगी. आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर कोई भी सूचना एसपी छपरा को आम लोगों द्वारा भी सुलभ करायी जा सकती है.

* प्रधानाध्यापिका के घर चिपकेगा इश्तेहार

छपरा (कोर्ट) : फरार प्रधानाध्यापिका मीना देवी के घर पर इश्तेहार चिपकाये जायेंगे. पुलिस ने कोर्ट से इसका आदेश प्राप्त कर लिया है. मामले के अनुसंधानकर्ता मशरक थाने के एसआइ राज कौशल ने मंगलवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एके झा के न्यायालय में इस संबंध में आग्रह किया था, जिसे मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने स्वीकार करते हुए आदेश निर्गत कर दिया.

– सौंपे गये टास्क

1. मिड डे मील को लेकर गैर जिम्मेवारी कैसे हुई.

2. कीटनाशक घर में था या बाहर से लाया गया था.

3. क्या घर में आपूर्तिकर्ता द्वारा पहले से कीटनाशक का उपयोग किया जा रहा था या जानबूझ कर लाया गया था.

4. कहां से कीटनाशक खरीदा

5. उसे हटा कर कहां ले जाया गया

6. पुलिस जांच में बाधा पहुंचानेवाले तत्वों की पहचान करना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें