छपरा (सारण) : प्रमंडलीय आयुक्त ने गंडामन नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में विषाक्त भोजन से 23 छात्रों की एक सप्ताह पहले हुई मौत के मामले में ताजा स्थिति पर राज्य सरकार को रिपोर्ट भेजी है. राज्य सरकार को भेजी गयी रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गयी है कि पीड़ित परिवारों को जिला प्रशासन की ओर से कौन–कौन–सी सहायता उपलब्ध करायी जा चुकी है.
मिड–डे–मील को लेकर जिले में उत्पन्न हालात के बारे में भी जानकारी दी गयी है. बताते चलें कि गंडामन नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में पिछले मंगलवार को मिड–डे–मील का विषाक्त भोजन खाने से 23 छात्रों की मौत हो गयी और करीब 25 छात्र अब भी पीएमसीएच में भरती हैं.
इस घटना की जांच का जिम्मा राज्य सरकार ने प्रमंडलीय आयुक्त और डीआइजी को दिया है. आयुक्त ने पहले ही घटना की जांच रिपोर्ट सरकार को भेज दी है और अब दुबारा भेजी गयी रिपोर्ट में ताजा स्थिति से अवगत कराया गया है. इस मामले में दोषियों के खिलाफ की गयी कार्रवाई और इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा उठाये गये कदम के बारे में भी जानकारी दी गयी है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि गंडामन धर्मासती गांव की स्थिति अब सामान्य हो रही है और विधि व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन चौकस है. पीड़ित परिवारों को मुआवजे की राशि उपलब्ध करा दी गयी है. दोषी प्रधानाध्यापिका की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई से भी सरकार को अवगत कराया गया है.