धान की खरीदारी में 97 लाख 50 हजार की पायी गयी है अनियमितता
बनियापुर : वित्तीय वर्ष 2013-14 में बिहार राज्य खाद्य निगम द्वारा धान की खरीदारी में 97 लाख 50 हजार के धान गबन के मामले में नामजद प्रखंड कृषि पदाधिकारी सरयुग रविदास को पीएसआइ संतोष कुमार रजक ने प्रखंड मुख्यालय स्थित इ-किसान भवन कार्यालय से गिरफ्तार किया.
बीएओ की गिरफ्तारी की सूचना आसपास के कार्यालयों में पहुंची एवं थोड़ी देर के लिए अन्य कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. घटना की सूचना पर प्रखंड कृषि कार्यालय से जुड़े बीएओ के अधीनस्त कर्मियों ने थाना पहुंच कर घटना की बाबत जानकारी ली.
धान गबन की प्राथमिकी जिलाधिकारी के निर्देश पर एसएफसी के जिला प्रबंधक निर्मल कुमार राय ने मंगलवार को दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2013-14 में पैक्स एवं किसानों के माध्यम से धान की खरीदारी आरोपित बीएओ द्वारा की गयी थी. धान की खरीदारी के लिए आवंटित राशि एवं एसएफसी को आपूर्ति की गयी धान में काफी अंतर पाया गया.
गबन के अंदेशा पर जांच की गयी तो 602 मीटरिक टन, जिसका मूल्य 97 लाख 50 हजार रुपये बताये जा रहे हैं, के गबन का मामला उजागर हुआ. इस संबंध में बीएओ से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि धान की खरीदारी मिलरों को कुटाई के लिए दिया. मिलरों द्वारा चावल की आपूर्ति नहीं किये जाने से ऐसी स्थिति कायम हुई है. गबन का आरोप निराधार है.
वहीं थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बीएओ से पूछताछ की जा रही हैं एवं मामले का अनुसंधान चल रहा हैं. गबन के मामले में अन्य किसी की भी संलिप्तता उजागर होने पर उसे भी गिरफ्तार किया जायेगा.