Advertisement
अलग-अलग अंदाज में बीता दिन
दिघवारा : जैसे ही घड़ी की सूई 12 से आगे बढ़ी, मोबाइलों के रिंग टोन बजने लगे. हर किसी के मोबाइल पर नये साल का बधाई संदेश आ रहा था. लोग आने वाले बधाई संदेशों का प्रत्यूत्तर ‘सेम टू यू’ या फिर ‘आपको भी नये वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं’ कह कर दे रहे थे. कई […]
दिघवारा : जैसे ही घड़ी की सूई 12 से आगे बढ़ी, मोबाइलों के रिंग टोन बजने लगे. हर किसी के मोबाइल पर नये साल का बधाई संदेश आ रहा था. लोग आने वाले बधाई संदेशों का प्रत्यूत्तर ‘सेम टू यू’ या फिर ‘आपको भी नये वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं’ कह कर दे रहे थे. कई लोगों ने एसएमएस और वाट्स एप के माध्यम से भी अपने मित्रों को बधाई संदेश भेजे.
नव वर्ष के स्वागत के लिए लोग बुधवार की देर रात तक जगे रहे. युवाओं की आंखों से नींद गायब थी. वे देर रात तक डीजे की धुन पर थिरकते रहे. इस बीच जिसे जब मौका लगा, अपने परिचितों को नव वर्ष की शुभकामना देना भी देते रहे. शुभकामना देने वालों में हर उम्र के लोग मशगूल दिखे. वहीं, इस बार किसी भी मोबाइल का टावर व इंटरनेट की सुविधा उपभोक्ताओं को परेशान नहीं किया. दिन भर तक चले शुभकामना के दौर में लोगों ने एक-दूसरे के घरों पर जाकर शुभकामना दी. इस मौके पर किसी ने कार्ड दिये तो किसी ने गुलाब के फूल देकर नये वर्ष की शुभकामना दी. कार्ड भेंट की. साल के पहले दिन हर तरफ लोग शुभकामना देते दिखे. नगर के रायपट्टी, शंकरपुर रोड, मीरपुर भुआल, चकनूर, अनंत मिर्जापुर आदि क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण इलाकों के मलखाचक, त्रिलोकचक, हराजी, शीतलपुर आदि जगहों पर लोगों ने आतिशबाजी कर नये साल का स्वागत किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement