रांगा थाना क्षेत्र के दुर्गापुर बाजार की घटना
पतना (साहिबगंज) : रांगा थाना क्षेत्र के दुर्गापुर बाजार स्थित सैलून में दाढ़ी बनवाने आये एक युवक को 10-12 की संख्या में आये लोगों ने अगवा कर उसकी हत्या कर दी. मृतक की पहचान पाकुड़ जिला के हिरणपुर थाना क्षेत्र के केंदो गांव निवासी आबनी मंडल के 25 वर्षीय पुत्र विकास मंडल के रूप में की गयी है.
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की शाम करीब चार बजे विकास मंडल अपने गांव से दाढ़ी बनाने के लिए दुर्गापुर बाजार आया था.
इसी बीच लगभग 10-12 की संख्या में युवक वहां पहुंचे और विकास को खींचते हुए जबरन वहां से ले गये. बाद में विकास का शव विशनपुर गांव के प्रधान कुशल सोरेन के घर के पीछे फेंका हुआ मिला. इधर घटना की जानकारी मिलने पर बुधवार को घटनास्थल पर पहुंचे रांगा थाना पुलिस को ग्राम प्रधान ने बताया कि मंगलवार की रात करीब 12 बजे लगभग 10-12 की संख्या में युवक उसके घर पहुंचे तथा शव को यह कहते हुए फेंक दिया कि यह युवक एक बच्ची का अपहरण कर भाग रहा था.
इसे पकड़ कर मारपीट की गयी है. युवक के चले जाने के बाद देखने पर पता चला कि युवक की मौत हो चुकी है. दूसरी ओर घटना को लेकर आक्रोशित ग्रमीणों ने घंटों दुर्गापुर–दुलमी मोड़ पथ को जाम कर दिया. वरीय अधिकारियों के आश्वासन पर जाम हटाया गया.
रांगा थाना प्रभारी को बनाया बंधक
हिरणपुर (पाकुड़) : युवक की हत्या के विरोध में केंदो गांव के ग्रामीणों ने रांगा थाना प्रभारी नारद पासवान को बंधक बना लिया. इस दौरान थाना प्रभारी के साथ हाथापाई भी हुई. इसके बाद ग्रामीणों ने दुलमी–हिरणपुर व दुलमी–दुर्गापुर सड़क जाम कर दिया. मृतक के पिता का कहना था कि रात में ही दूरभाष पर थाना प्रभारी हिरणपुर व रांगा थाना प्रभारी नारद पासवान को अपने बेटे के अगवा करने की सूचना दी गयी थी.
इसके बावजूद पुलिस सक्रिय नहीं हुई. अगर समय पर पुलिस पहुंचती, तो आरोपितों के चंगुल से विकास को बचाया जा सकता था.
लाठी, डंडा व लोहे के रड से मार कर युवक की हत्या की गयी है. इस घटना को अंजाम देने में 20 से 25 लोग शामिल थे. आरोपित को चिह्न्ति किया जा रहा है.
नारद पासवान, थाना प्रभारी, रांगा