23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र संगठनों ने भी सड़क पर उतर किया प्रदर्शन

छपरा (नगर) : स्कूल के बच्चों की मौत के खिलाफ गुरुवार को छात्रों का गुस्सा भी सड़क पर नजर आया. सुबह से ही छात्र संगठनों का अलग–अलग जत्था सड़कों पर रोषपूर्ण प्रदर्शन मे साथ ही शहर को बंद कराने में आगे नजर आया. इस क्रम में अभाविप के कार्यकर्ता डाकबंगला रोड स्थित कार्यालय से निकल […]

छपरा (नगर) : स्कूल के बच्चों की मौत के खिलाफ गुरुवार को छात्रों का गुस्सा भी सड़क पर नजर आया. सुबह से ही छात्र संगठनों का अलगअलग जत्था सड़कों पर रोषपूर्ण प्रदर्शन मे साथ ही शहर को बंद कराने में आगे नजर आया.

इस क्रम में अभाविप के कार्यकर्ता डाकबंगला रोड स्थित कार्यालय से निकल कर विवि के पुराने प्रशासनिक भवन, रामजयपाल कॉलेज, थाना चौक होते हुए नगरपालिका चौक पहुंचे. वहीं, परिषद कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंक कड़ा आक्रोश प्रकट किया. प्रदर्शन में परिषद की प्रदेश कार्य समिति के सदस्य चरण दास, अवधेश कुमार, रंजन कुमार, विष्णु कुमार, सोनू कुमार दूबे शामिल थे.

वहीं, नगर मंत्री रंजन यादव के नेतृत्व में अभिषेक कुमार, टिंकू राय, गौतम कुमार ने राजेंद्र कॉलेज, कॉलेजिएट स्कूल, पीजी बिल्डिंग को बंद कराने के साथ ही श्यामचक गुदरी बाजार पर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. वहीं, शोध विद्यार्थी संगठन ने भी घटना के खिलाफ मुख्यमंत्री की शवयात्रा निकाल कर विरोध प्रकट किया.

प्रदर्शन में अंकुर श्रीवास्तव, चुन्नु सिंह, धीरज सिंह, अमित सिंह, प्रमोद दूबे, राहुल पांडेय, आशुतोष मिश्र, विक्की सिंह, मुकेश राम, वजीर अंसारी, दीपक शर्मा, प्रकाश नारायण समेत 50 से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित थे.

उधर, एसएफआइ के नेतृत्व में छात्रों का जत्था सुबह से ही जुलूस की शक्ल में शहर में घूमघूम कर दुकान, स्कूल, कॉलेज आदि को बंद कराता रहा. जुलूस में मुख्य रूप से जिला सचिव शैलेंद्र यादव, पंचम कुमार, विकास तिवारी, मंटू राय, रौशन सिंह, मुमताज, पंकज, राजू राय, दिलीप राम, रंजीत यादव, चंदन सिंह शामिल थे.

उधर, छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने शहर में विवि अध्यक्ष सुशील कुमार डबलू के नेतृत्व में प्रदर्शन करने के साथ ही छपरा कचहरी स्टेशन पर बलियासियालदह एक्सप्रेस को काफी देर तक रोके रखा. प्रदर्शन में अमित कुमार, आकाश कुमार, रोहित कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें