Advertisement
सोमवार को धूप पर भारी रहीं सर्द हवाएं
शीतलहर से जनजीवन रहा मुश्किल में, गरम कपड़ों की खूब हुई बिक्री छपरा (सदर) : पूरा जिला सोमवार को भी शीतलहर की चपेट में रहा. शीतलहर के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. सोमवार को न्यूनतम तापमान 05 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दोपहर में धूप […]
शीतलहर से जनजीवन रहा मुश्किल में, गरम कपड़ों की खूब हुई बिक्री
छपरा (सदर) : पूरा जिला सोमवार को भी शीतलहर की चपेट में रहा. शीतलहर के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. सोमवार को न्यूनतम तापमान 05 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दोपहर में धूप निकलने के बाद लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की, लेकिन दिन ढलने के साथ ही शीतलहर ने अपना पांव पसार दिया. शाम होते-होते पूरे परिवेश को ठंड ने अपने आगोश में ले लिया.
न अलाव की व्यवस्था न कंबल वितरण
पूरा दिसंबर माह में लगातार ठंड के बावजूद जिला प्रशासन द्वारा अलाव की समुचित व्यवस्था नहीं की गयी. आपदा प्रबंधन विभाग से महज डेढ़ लाख रुपये मिलने के कारण जिले के सभी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में महज 105 जगहों पर अलाव जलाने का दावा जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय को भेजी गयी रिपोर्ट में किया गया है. अलाव की समुचित व्यवस्था नहीं होने की वजह राशि की कमी बतायी जा रही है. इसके लिए जिला आपदा प्रबंधन के प्रभारी पदाधिकारी राजेंद्र मंडल ने आपदा प्रबंधन विभाग को लिखे अपने दूसरे पत्र में महंगाई का हवाला देते हुए.
अलाव के लिए कम – से – कम 12 लाख 50 हजार रुपये भेजने की जरूरत बतायी है. लेकिन, अबतक राशि नहीं मिल पायी. वहीं समाज कल्याण विभाग द्वारा गरीबों को ठंड से बचने के लिए वस्त्र वितरण योजना के तहत कंबल खरीदने के लिए मिली एक लाख 80 हजार रुपये दिये गये, लेकिन कंबल वितरण की प्रक्रिया को प्रशासन पूरा नहीं कर पाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement