27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कम्युनिटी कॉलेज में इस बार नहीं हो सकेगा नामांकन

छपरा (नगर) : जेपीविवि अंतर्गत राजेंद्र कॉलेज में संचालित कम्यूनिटी कॉलेज में इस बार छात्र-छात्राएं नामांकन नहीं ले सकेंगे. सूत्रों की मानें तो यूजीसी ने सत्र 14-15 से संबंधित कोर्स में नामांकन पर रोक लगा दी है. मालूम हो कि यूजीसी द्वारा छात्र-छात्राओं को रोजगार परक ट्रेनिंग देकर उन्हें रोजगार के प्रति प्रेरित करने के […]

छपरा (नगर) : जेपीविवि अंतर्गत राजेंद्र कॉलेज में संचालित कम्यूनिटी कॉलेज में इस बार छात्र-छात्राएं नामांकन नहीं ले सकेंगे. सूत्रों की मानें तो यूजीसी ने सत्र 14-15 से संबंधित कोर्स में नामांकन पर रोक लगा दी है. मालूम हो कि यूजीसी द्वारा छात्र-छात्राओं को रोजगार परक ट्रेनिंग देकर उन्हें रोजगार के प्रति प्रेरित करने के लिए जेपीविवि के 21 अंगिभूत कॉलेजों में मात्र राजेंद्र कॉलेज को ही कम्पयूनिटी कॉलेज के संचालन के लिए चयनित किया गया.
इसके तहत एक वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम मोबाइल कम्यूनिकेशन तथा हेल्थ एंड केयर के पढ़ाई कराने के लिए कॉलेज प्रशासन को अनुमति दी गयी थी. जिसके बाद राजेंद्र कॉलेज के तत्कालीन प्राचार्य द्वारा कॉलेज परिसर स्थित पीजी बिल्डिंग के ही एक कमरे में ही कॉलेज का संचालन शुरू किया गया था.
संचालन के लिए मिले थे 44 लाख
कॉलेज सूत्रों की मानें तो दोनों कोर्स के संचालन, लैब, ट्रेनिंग समेत कम्यूनिटी कॉलेज को व्यवस्थित करने के लिए यूजीसी द्वारा लगभग 44 लाख रुपये कॉलेज प्रशासन को आवंटित किया गया था. हालांकि उक्त राशि को कहां खर्च किया गया इसकी जानकारी किसी को भी नहीं है. नामांकित छात्रों द्वारा पूरे सत्र के दौरान कभी क्लास नहीं चलने तो कभी प्रैक्टिकल व लैब की सुविधा नहीं मिलने को लेकर हंगामा व प्रदर्शन किया जाता रहा. छात्रों के आक्रोश के बीच पिछले अक्तूबर माह में दोनों ट्रेड की परीक्षा ले ली गयी है.
कम्यूनिटी कॉलेज में फिर से नामांकन व पढ़ाई हो इसके लिए कॉलेज प्रशासन हर संभव प्रयास कर रह है. कोशिश हो रही हे कि इसी सत्र में कॉलेज को दुबारा मान्यता मिल जाये.
प्रो. एसआर आजम
प्राचार्य
राजेंद्र कॉलेज, छपरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें