Advertisement
मोटरसाइकिल नहीं मिलने पर विवाहिता की हत्या
बनियापुर : दहेज में मोटरसाइकिल नहीं मिलने पर अपने परिजनों की मदद से पत्नी की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की प्राथमिकी मृतका के पिता द्वारा स्थानीय थाने में दर्ज करायी गयी है. मामला थाना क्षेत्र के बेरूई गांव का है. मृतका 30 वर्षीय सोहिला देवी बतायी जाती है. दर्ज प्राथमिकी में गोपालगंज जिले […]
बनियापुर : दहेज में मोटरसाइकिल नहीं मिलने पर अपने परिजनों की मदद से पत्नी की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की प्राथमिकी मृतका के पिता द्वारा स्थानीय थाने में दर्ज करायी गयी है. मामला थाना क्षेत्र के बेरूई गांव का है. मृतका 30 वर्षीय सोहिला देवी बतायी जाती है.
दर्ज प्राथमिकी में गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दुबौली निवासी रामपुकार महतो ने बताया कि उसकी पुत्री सोहिला की शादी चार वर्ष पूर्व सत्यदेव महतो के पुत्र शैकी महतो के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल वालों द्वारा दहेज में बाइक के लिये पुत्री के साथ मारपीट व प्रताड़ित किया जाता था. शनिवार की रात्रि मायके वाले जब पुत्री से बातचीत के लिए फोन किया, तो मृतका का मोबाइल स्वीच ऑफ बता रहा था. इसी अनहोनी की आशंका से मायके वाले जब अपनी पुत्री के घर पहुंच तो घर पर ताला लटका हुआ था और सभी परिजन फरार थे. दर्ज प्राथमिकी में पति, ससुर, सास एवं गोतनी को नामजद किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement