Advertisement
राजनीति के मैदान से अच्छा है खेल का मैदान : सलीम
दिघवारा : राजनीति की मैदान से खेल का मैदान अच्छा होता है, क्योंकि राजनीति में धर्मातरण जैसे विषय राष्ट्रीय एकता को विखंडित करते हैं, वहीं खेल का मैदान आम लोगों व खिलाड़ियों के बीच कौमी एकता का संदेश देता है. उपरोक्त बातें स्थानीय जयगोविंद उच्च विद्यालय के क्रीड़ा मैदान में चल रहे 32 वीं सारण […]
दिघवारा : राजनीति की मैदान से खेल का मैदान अच्छा होता है, क्योंकि राजनीति में धर्मातरण जैसे विषय राष्ट्रीय एकता को विखंडित करते हैं, वहीं खेल का मैदान आम लोगों व खिलाड़ियों के बीच कौमी एकता का संदेश देता है.
उपरोक्त बातें स्थानीय जयगोविंद उच्च विद्यालय के क्रीड़ा मैदान में चल रहे 32 वीं सारण जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित करते हुए रविवार को विधान परिषद् के उप सभापति व बिहार एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष सलीम परवेज ने कहीं.
श्री परवेज ने कहा कि जल्द ही प्रदेश में एथलेटिक्स कैंप लगवा कर खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करवाया जायेगा. ताकि 2020 के टोक्यो ओलंपिक में राष्ट्रीय टीम में बिहार के एथलीट भी शामिल हो सकें. तीन दिनों तक चले प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में उच्च विद्यालय कोलुआ बनियापुर तथा बालक वर्ग में न्यू यूथ क्लब छपरा को सर्वश्रेष्ठ टीम एवं ओवर ऑल चैंपियन का खिताब मिला. बालक वर्ग में जगदम कॉलेज के गौरव कुमार सिंह को सर्वश्रेष्ठ धावक व रामजंगल सिंह कॉलेज के अनामिका को सर्वश्रेष्ठ धाविका का खिताब मिला. विजेता व उप विजेता टीम को विप के उप सभापति सलीम परवेज व बिहार एथलेटिक्स संघ के सचिव अरुण कुमार ओझा ने कप देकर सम्मानित किया.
अन्य बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पूर्व प्रमुख जनार्दन सिंह चौहान, नवीन सिंह, प्राचार्य विजय सिंह, सोनू सिंह, सारण जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव गजेंद्र सिंह, महेश स्वर्णकार, संतोष राय आदि लोगों ने पुरस्कृत किया. आगत अतिथियों का स्वागत रामजंगल सिंह कॉलेज के सचिव अशोक सिंह, संचालन डॉ सुरेश सिंह व धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य विजय सिंह ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement