22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धीमी गति से बन रहा आधार कार्ड

छपरा (सदर) : 12 अंक के व्यक्तिगत पहचानवाले ह्यआधार कार्डह्ण को बनाने व बनवाने से लेकर मॉनीटरिंग करनेवाला हर तबका अपने-अपने स्तर से परेशानियां व्यक्त कर रहा है. परंतु, आधार कार्ड बनाने से जुड़े अधिकतर कर्मियों की कारगुजारियां व मॉनीटरिंग से जुड़े प्रखंड स्तर के अधिकतर पदाधिकारियों की उदासीनता से कार्ड बनाने व आधार पंजीकरण […]

छपरा (सदर) : 12 अंक के व्यक्तिगत पहचानवाले ह्यआधार कार्डह्ण को बनाने व बनवाने से लेकर मॉनीटरिंग करनेवाला हर तबका अपने-अपने स्तर से परेशानियां व्यक्त कर रहा है. परंतु, आधार कार्ड बनाने से जुड़े अधिकतर कर्मियों की कारगुजारियां व मॉनीटरिंग से जुड़े प्रखंड स्तर के अधिकतर पदाधिकारियों की उदासीनता से कार्ड बनाने व आधार पंजीकरण फॉर्म के नाम पर नाजायज वसूली ने आम लोगों का बंटाधार कर दिया है.

लगातार शिकायत मिलने के बावजूद जिले से लेकर अनुमंडल स्तर के पदाधिकारी कार्रवाई की बात तो करते हैं, परंतु, कार्रवाई करने में संबंधित पदाधिकारियों की कथित कोताही व उदासीनता के कारण अवैध वसूली बढ़ती ही जा रही है.
* डीएम के कड़े रुख के बावजूद रफ्तार धीमी : डीएम कुंदन कुमार ने 10 दिसंबर को बैठक कर आधार कार्ड बनाने वाले चयनित ब्लू सर्किल, श्रेया इन्फ्रास्ट्रक्चर के प्रतिनिधियों व संबंधित पदाधिकारियों को आधार कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाने के लिए कार्य योजना प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था. वहीं, किसी भी प्रकार की अवैध वसूली आधार पंजीयन फॉर्म या आधार बनाने के नाम पर करनेवालों के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही थी, परंतु जिले में अब तक इसका असर नहीं दिख रहा.
* कम-से-कम पांच दर्जन शिकायतें, कई स्थानों पर हंगामा : आधार कार्ड बनाने के नाम पर अवैध वसूली को लेकर जिले के विभिन्न प्रखंडों यथा, मशरक, मढ़ौरा, एकमा, जलालपुर, बनियापुर आदि में ग्रामीणों ने जम कर हंगामा भी किया. यही नहीं, परसा में हंगामे के बाद पुलिस ने अवैध वसूली करनेवाले कर्मी को पकड़ा भी. हालांकि, बाद में उसका परिणाम कुछ नहीं निकला. प्रखंड स्तर पर ग्रामीणों की सूचना पर बीडीओ के हस्तक्षेप के बाद स्थानीय थाने को कार्रवाई करनी है. परंतु, अधिकतर स्थानों पर कुछ दबंग जनप्रतिनिधियों के संरक्षण के कारण अवैध वसूली चरम पर है.
* कर्मियों की कमी मुख्य वजह : आधार कार्ड बनाने में विशेषज्ञ ऑपरेटरों की कमी आधार कार्ड बनानेवाली एजेंसी श्रेया इन्फ्रास्ट्रक्चर, ब्लू सर्किल के पास है. श्रेया इन्फ्रास्ट्रक्चर के राज्य समन्वयक रविशंकर कुमार सिंह की मानें, तो काफी संख्या में विशेषज्ञ ऑपरेटरों को आधार कार्ड बनाने के लिए लगाया जायेगा. विशेषज्ञ ऑपरेटरों की कमी होने के कारण तकनीकी समस्या होने के कारण विगत 15 दिनों से आधार कार्ड बनाने की गति काफी धीमी हो गयी है. वहीं, नक्सली गतिविधियों के बढ़ने के कारण पानापुर प्रखंड क्षेत्र के सरकारी कार्यालयों में भी अभी आधार कार्ड बनने का काम शुरू नहीं हो सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें