21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस सप्ताह जिप अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव!

छपरा (सदर) : जिला पर्षद के अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव को लेकर दोनों पक्षों में रणनीति जारी है. एक ओर अध्यक्ष गुट के पार्षदों ने जलालपुर की रेवाड़ी पंचायत के मुखिया के आवास पर 30 पार्षदों की बैठक में अध्यक्ष को किसी भी स्थिति में तत्काल नहीं हटाने का निर्णय लिया गया. एक समाचार […]

छपरा (सदर) : जिला पर्षद के अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव को लेकर दोनों पक्षों में रणनीति जारी है. एक ओर अध्यक्ष गुट के पार्षदों ने जलालपुर की रेवाड़ी पंचायत के मुखिया के आवास पर 30 पार्षदों की बैठक में अध्यक्ष को किसी भी स्थिति में तत्काल नहीं हटाने का निर्णय लिया गया.

एक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर में महाराजगंज के सांसद प्रभुनाथ सिंह के भी शामिल होने की बात बतायी गयी है. उधर, अध्यक्ष विरोधी गुट का नेतृत्व कर रहे जिला पर्षद उपाध्यक्ष राजेंद्र राय ने कहा कि विरोधियों द्वारा अपने पास पर्याप्त बहुमत की अफवाह फैलायी जा रही है, जबकि सच्चाई यह है कि अभी उनके साथ 26 पार्षद एकजुट हैं.

उपाध्यक्ष श्री राय ने कहा कि अब हम पार्षद जुलाई के दूसरे सप्ताह में कभी अविश्वास प्रस्ताव ला सकते है. हमारे गुट के पार्षदों की स्पष्ट राय है कि जिला पर्षद अध्यक्ष किसी खास नेता के इशारा पर नाचनेवाला नहीं, बल्कि पार्षदों की भावनाओं का कद्र करते हुए विकास के मामले में संवेदनशील रहने वाला हो.

हमारे गुट के पार्षदों की एकजुटता अब भी है और हमारे गुट में अभी और पार्षदों की संख्या बढ़ सकती है. उन्होंने बैठक में सांसद प्रभुनाथ सिंह के उपस्थित रहने के संबंध में स्पष्ट तौर पर कहा कि सांसद प्रभुनाथ सिंह व्यक्तिगत कारणवश शुक्रवार को पटना से दिल्ली चले गये.

ऐसी स्थिति में उनके द्वारा अध्यक्ष गुट के पार्षदों के साथ बैठक की बात नहीं पचती. जिला पर्षद के राजनीतिक सूत्रों की माने तो अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का खतरा अब भी मंडरा रहा है. हालांकि अध्यक्ष समर्थक गुट उसका सामना करना के लिए हर तरह से तैयारी में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें