28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरपंचों ने दिया प्रखंडों में धरना

* 21 सूत्री मांगों को लेकर किया प्रदर्शन* मांगें नहीं माने जाने पर करेंगे चरणबद्ध आंदोलनछपरा : सरपंचों को अधिकार दिये जाने में राज्य सरकार द्वारा उदासीनता बरते जाने से आक्रोशित सरपंच, पंच, उपसरपंच समेत अन्य ने शुक्रवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में धरना दिया. नगरा संवाददाता के अनुसार प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को […]

* 21 सूत्री मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
* मांगें नहीं माने जाने पर करेंगे चरणबद्ध आंदोलन
छपरा : सरपंचों को अधिकार दिये जाने में राज्य सरकार द्वारा उदासीनता बरते जाने से आक्रोशित सरपंच, पंच, उपसरपंच समेत अन्य ने शुक्रवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में धरना दिया. नगरा संवाददाता के अनुसार प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को 21 सूत्री मांगों को लेकर सरपंच संघ ने एक दिवसीय धरना एवं प्रदर्शन किया.

अध्यक्षता सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष मदन गोपाल शर्मा ने की. उन्होंने कहा कि सूबे की सरकार को सभी पंचायतों में ग्राम कचहरी भवन का निर्माण एवं ग्राम कचहरियों को कंप्यूटरीकृत किया जाये. सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि सरपंचों को मजिस्ट्रेट के अधिकार के साथ-साथ न्यायालय की सभी तरह की सुविधा मिलनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि सांसद व विधायक की तरह सरपंच, उप सरपंच व पंच को जनसंख्या के आधार पर हर तरह की सुविधा मिलना चाहिए. प्रत्येक ग्राम कचहरी संचालित स्थल तक पक्की सड़क, शौचालय एवं सोलर लाइट की अविलंब व्यवस्था करायी जाये. सरपंच संघ ने अपनी 21 सूत्री मांगों का ज्ञापन बीडीओ रंजीता कुमार सिन्हा को सौंपा.

धरना-प्रदर्शन में सभी सरपंच, उप सरपंच तथा पंचों ने एक स्वर से कहा कि अगर सरकार हम सभी की मांगों को नहीं मानेगी, तो एक समय निर्धारित कर पूरे बिहार में सभी 8442 ग्राम कचहरियों के एक लाख, 23 हजार, 984 प्रतिनिधि लोकतांत्रिक तरीकों से चरणबद्ध आंदोलन करेंगे.

इस मौके पर केके शर्मा, उर्मिला सिंह, विनिता मिश्र, अमन बाबा, मालती देवी, उमाशंकर सिंह, उमेश साह आदि ने सभा को संबोधित किया. संचालन कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश मिश्र ने किया. वहीं, तरैया से संवाददाता के अनुसार प्रखंड मुख्यालय परिसर में शुक्रवार को प्रखंडस्तरीय एक दिवसीय सरपंच, पंच व उपसरपंचों का महा सम्मेलन संपन्न हुआ.

महासम्मेलन की अध्यक्षता सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने की. महा सम्मेलन के बाद 21 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा गया. सौंपे गये ज्ञापन में सरपंचों को मजिस्ट्रेट का अधिकार देते हुए सभी तरह की न्यायालय सुविधा व ग्राम कचहरी भवन का निर्माण हो, स्थानीय निकाय चुनाव में पंच, सरपंच व उपसरपंचों को भी मतदान का अधिकार हो.

सरपंच, पंच व उपसरपंचों को जनसंख्या के आधार पर वेतन व सभी तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं, सुरक्षा बीमा सुविधा तथा पेंशन देना सुनिश्चित करने सहित 21 सूत्री मांगें शामिल हैं. महा सम्मेलन में सरपंच संघ के अध्यक्ष उपेंद्र सिंह, सचिव सुनील कुमार तिवारी, कुमारी अनु, पुष्पा देवी, शबनम निशा, उपसरपंच हरेंद्र महतो, मानचंद राम, काशीनाथ राय समेत सभी पंच-सरपंच व उपसरपंच उपस्थित थे.

मांझी संवाददाता के अनुसार, पूर्वी पंचायत के सरपंच मनोज प्रसाद के आवास पर प्रखंड सरपंच संघ की बैठक हुई. बैठक में पांच अगस्त को जिला मुख्यालय पर 21 सूत्री मांगों को लेकर प्रस्तावित धारना को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में नसरूद्दीन अहमद, मिथिलेश प्रसाद, वीरेंद्र यादव, अशोक शर्मा, रमिता देवी, रेणू देवी, मंजू देवी, शिवझरी देवी आदि उपस्थित थे.

मढ़ौरा संवाददाता के अनुसार स्थानीय प्रखंड परिसर में प्रखंड के सरपंचों ने 21 सूत्री मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना दिया. धरनार्थी अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगा रहे थे. बाद में सरपंच संघ के प्रतिनिधिमंडल ने 21 सूत्री मांगोंवाला एक ज्ञापन बीडीओ को सौंपा.

धरना में मुख्य रूप से सरपंच संघ के राजीव रंजन सिंह, धूपनारायण सिंह, दिनेश सिंह, सुभाष साह, नंदकिशोर महतो, प्रेमप्रकाश, मंजू देवी, सुनीता देवी, शैल देवी, मालती देवी समेत 24 सरपंच व उपसरपंच मौजूद थे. एकमा संवाददाता के अनुसार प्रखंड मुख्यालय पर प्रखंड सरपंच संघ के अध्यक्ष राजेश्वर यादव के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना सह उपवास का आयोजन किया गया.

इस संबंध में सरपंच संघ ने 21 सूत्री मांग पत्र बीडीओ रेखा कुमारी को सौंपा. इस मौके पर राजकिशोर सिंह, पृथ्वीनाथ महतो, रचना देवी, मीरा देवी, मुतरुजा अंसारी, रानी देवी, राजदेव राम, दाया देवी, भोलानाथ उपाध्याय, कांति देवी, संतोष कुमार राम, सुरेंद्र पंडित, उर्मिला देवी, रामजी यादव, चंदन भारती, मोतीलाल राम, महेंद्र राम, हीरा देवी, गुलाबचंद महतो, शंभू शाही, भुनेश्वर गोंड, रत्नेश सिंह, किरण देवी के अलावा दर्जनों से अधिक सरपंच, उपसरपंच व पंच मौजूद थे.

जलालपुर संवाददाता के अनुसार सरपंचों को मजिस्ट्रेट का पावर देने, स्थानीय निकायों के चुनाव में पंच एवं सरपंच के मतों का अधिकार देने कचहरियों को कंप्यूटरीकृत करने, ग्राम कचहरी पीठ को विकासात्मक कार्य की समीक्षा का अधिकार देने सहित 21 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड सरपंच संघ ने प्रखंड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना की अध्यक्षता जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह ने की.

मौके पर सत्येंद्र तिवारी, कमलेश्वर सिंह, संतोष सिंह, राधिका त्रिवेदी समेत कई अन्य भी थे. रिविलगंज संवाददाता के अनुसार प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष प्रखंड अध्यक्ष चंद्रकिशोर सिंह के नेतृत्व में सरपंच, पंच, उपसरपंचों ने 21 सूत्री मांगों के समर्थन में धरना दिया और प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें