दरियापुर : डेरनी थाना क्षेत्र के विश्वंभरपुर गांव में भीषण अगलगी में 21 दलित परिवार बेघर हो गये. जानकारी के मुताबिक किसी घर से आग की लपट निकली और देखते-ही-देखते भीषण आग लग गयी.
इसमें शत्रुघ्न मांझी, भरत मांझी, दीपा मांझी, राजेंद्र मांझी, मोहर मांझी, जगनारायण मांझी, गणोश मांझी, तारकेश्वर मांझी, उमाशंकर मांझी, राजेश मांझी, शिव पूजन मांझी, भोला मांझी, मौजी लाल मांझी, बबन मांझी, सुरेंद्र मांझी, देवपूजन मांझी, सुरेश मांझी तथा गणोश मांझी के घर के खाने, पीने, सोने तथा बैठने की हर जरूरत के सामान जल कर राख हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से आग को बुझाया गया.
इस अगलगी में अमूमन लाखों रुपये के सामान की क्षति हुई है. बकरी तथा मुरगा भी जल कर मर गये. इस आग की तबाही के मंजर से शत्रुघ्न मांझी का पुत्र गुजेश मांझी पर इतना मानसिक दबाव पड़ा कि उसे दिल का दौरा पड़ गया, जिसका इलाज सदर अस्पताल हाजीपुर में चल रहा है.
स्थानीय मुखिया शिशुपाल सिंह ने प्रत्येक पीड़ित परिवार को दो सौ रुपये दिये. वहीं, विधायक छोटे लाल राय ने चूरा तथा मीठे का वितरण कराया.