Advertisement
32 गांवों के ग्रामीणों को मिलेगी सुरक्षा
बनियापुर : सहाजितपुर में नया थाना स्थापित होने से नवसृजित थाने के अंतर्गत पड़नेवाले 32 गांवों को आसानी से प्रशासनिक सुरक्षा मिल पायेगी. वहीं, बनियापुर थाने के कार्यभार में कमी होने से शांति व्यवस्था कायम करने में काफी सहूलियत होगी. उक्त बातें सारण प्रक्षेत्र के डीआइजी विनोद कुमार ने सहाजितपुर में नये थाने का उद्घाटन […]
बनियापुर : सहाजितपुर में नया थाना स्थापित होने से नवसृजित थाने के अंतर्गत पड़नेवाले 32 गांवों को आसानी से प्रशासनिक सुरक्षा मिल पायेगी. वहीं, बनियापुर थाने के कार्यभार में कमी होने से शांति व्यवस्था कायम करने में काफी सहूलियत होगी.
उक्त बातें सारण प्रक्षेत्र के डीआइजी विनोद कुमार ने सहाजितपुर में नये थाने का उद्घाटन करने के दौरान उपस्थित लोगों को से कहीं. जिले के 33वें थाने के रूप में सहाजितपुर थाने का उद्घाटन फीता काट कर डीआइजी श्री कुमार ने किया.
मौके पर उपस्थित जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि नये थाने में आप आसानी से शिकायत तो करें, परंतु अभियुक्त बनने एवं बनाने से परहेज करें.
क्षेत्र में शांति व्यवस्था, भाईचारा एवं आपसी समन्वय कायम रखते हुए आम आदमी पुलिस की मदद करें, ताकि पुलिस-पब्लिक रिलेशन बरकरार रहे एवं अपराध तथा अपराधी पर आसानी से नियंत्रण पाया जा सके. एसपी सत्यवीर सिंह ने कहा कि जिस तत्परता से स्थानीय लोगों ने थाना खोलवाने में अपना सहयोग दिया, उसी तत्परता के साथ पुलिस का सहयोग करना लोगों का दायित्व बनता हैं.
उन्होंने नये थानाध्यक्ष कपूरनाथ शर्मा को अनुभवी एवं कुशल थानाध्यक्ष बताते हुए कहा कि इनके कार्यकुशलता से निश्चित क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहेगी एवं लोगों की शिकायतों का लिखित निष्पादन किया जायेगा. मौके पर उपस्थित रहने वालों में सदर डीएसपी राजकुमार कर्ण, इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार, बनियापुर थानाध्यक्ष सतीश कुमार, पीएसआइ संतोष रजक, राजद जिलाध्यक्ष बलागुल मोबीन, उमाशंकर साह, राधाकांत सिंह समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement