छपरा (कोर्ट) : भगवान बाजार थाना क्षेत्र के काशी बाजार स्थित एक एलटी पोल में ट्रक द्वारा टक्कर मार देने से पोल क्षतिग्रस्त हो गया. इससे विद्युत विभाग को हजारों रुपये मूल्य की क्षति हो गयी.
इस संबंध में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता राम सुंदर राम ने भगवान बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए ट्रक संख्या जेएच09जी-9327 के चालक को अभियुक्त बनाया है. आरोप में कहा है कि पोल के क्षतिग्रस्त होने से 10 हजार रुपये मूल्य की क्षति हुई है.