22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़, दो महिलाओं समेत सात पकड़ाये

छपरा (सारण) : पुलिस ने भगवान बाजार थाना क्षेत्र के भगवान बाजार स्थित जयप्रभा रेस्ट हाउस पर छापेमारी कर देह व्यापार करने के आरोप में दो महिलाओं समेत सात लोगों को धर दबोचा. गुप्त सूचना के आधार पर एसपी सत्यवीर सिंह के निर्देश पर पुलिस ने शुक्रवार की संध्या छापेमारी कर सातों को पकड़ा, जिनके […]

छपरा (सारण) : पुलिस ने भगवान बाजार थाना क्षेत्र के भगवान बाजार स्थित जयप्रभा रेस्ट हाउस पर छापेमारी कर देह व्यापार करने के आरोप में दो महिलाओं समेत सात लोगों को धर दबोचा. गुप्त सूचना के आधार पर एसपी सत्यवीर सिंह के निर्देश पर पुलिस ने शुक्रवार की संध्या छापेमारी कर सातों को पकड़ा, जिनके पास से कंडोम व कामोत्तेजक दवाएं भी बरामद की गयी हैं.

छापेमारी के दौरान दो अलग-अलग कमरों से दो महिलाओं, चार ग्राहकों और होटल के मैनेजर सह दलाल को पकड़ा गया. वहीं, मालिक सह इस रैकेट का संचालक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नैनी गांव का निवासी सरोज सिंह भागने में कामयाब हो गया. पकड़े गये लोगों में दलाल सह मैनेजर जलालपुर बाजार निवासी विनोद साह, एकमा थाना क्षेत्र के नवतन गांव निवासी सेना के जवान मनजीत कुमार तिवारी, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा निवासी मंटू कुमार सिंह, अवतार नगर थाना क्षेत्र के पचपटिया गांव के अवधेश कुमार शर्मा, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नैनी गांव के विनोद राय आदि शामिल हैं.
* पूछताछ के बाद तीन को छोड़ा
संदेह के आधार पर होटल में ठहरे तीन अन्य लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया था, जिन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. छापेमारी का नेतृत्व एसडीपीओ आरके कर्ण ने किया. इसमें भगवान बाजार थाने के पुअनि मनीष कुमार और महिला थानाध्यक्ष अमिता सिंह भी शामिल थीं. एसडीपीओ के बयान पर भगवान बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
होटल के मालिक, मैनेजर व चार ग्राहकों को नामजद किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ करने के लिए पुलिस कई दिनों से रेकी कर रही थी. पुलिस को काफी प्रयास के बाद यह सफलता हाथ लगी है. होटल में देह व्यापार की जानकारी मिलने के बाद से पुलिस कई दिनों से रेकी कर रही थी. छापेमारी के दौरान पुलिस को एक कमरा नहीं खोले जाने पर उसे तोड़ना पड़ा.
* लंबे समय से चल रहा है देह व्यापार का धंधा
शहर के होटलों में देह व्यापार जैसा अनैतिक कारोबार काफी दिनों से चल रहा है. भगवान बाजार थाना क्षेत्र के भगवान बाजार स्थित प्रभा रेस्ट हाउस से देह व्यापार करते दो महिलाओं समेत सात लोगों की शुक्रवार को हुई गिरफ्तारी कोई आश्चर्य का विषय नहीं है.
भगवान बाजार थाना नगर थाना क्षेत्र में करीब एक दर्जन ऐसे होटल हैं, जिनमें देह व्यापार का धंधा चल रहा है, जिनमें होटल संचालकों की संलिप्तता जगजाहिर है. तीन माह पहले भी भगवान बाजार के एक होटल से देह व्यापार के आरोप में एक महिला समेत तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ा था.
* होटल संचालक करते हैं दलाली :शहर के होटलों में चल रहे अवैध देह व्यापार के धंधे में होटल संचालकों की भूमिका दलालों वाली है. कुछ होटल में लड़कियों तथा महिलाओं को रखा जाता है, जिन्हें ग्राहक के आने पर पसंद करने के लिए सामने लाया जाता है और जैसी पसंद होती है, वैसी कीमत वसूली जाती है. कुछ होटलों में लड़कियां व महिलाएं ऑन कॉल मिलती हैं, जिनकी तसवीर दिखा कर होटल संचालक ग्राहकों से पसंद करवाते हैं और जिस लड़की या महिला को ग्राहक पसंद करते हैं, उन्हें कॉल करके बुलाया जाता है.
* ग्राहक भी लाते हैं लड़कियां : ग्राहकों के द्वारा भी लड़कियों-महिलाओं को स्वयं होटल में लाया जाता है, जिन्हें होटल संचालक घंटे के हिसाब से कमरा उपलब्ध कराते हैं. लड़कियों तथा महिलाओं को लेकर आनेवाले ग्राहकों को पुराने किसी ग्राहक के क्रेडिट पर कमरा मिलता है.
* नहीं होता है नियमों का पालन : होटल संचालकों के द्वारा कमरा बुक करते समय नियमों का पालन नहीं किया जाता है. कमरा बुक करते समय रजिस्टर में ग्राहक का पूरा नाम, पता व मोबाइल नंबर दर्ज कराना है. साथ में ग्राहकों से आइडी प्रूफ भी लेना है. होटल में ठहरनेवाले ग्राहकों के लगेज का भी लेखा-जोखा रखना है. यहां आने का उद्देश्य क्या है, यह भी रजिस्टर में अंकित करना है.
* क्या कहते हैं अधिकारी
नियमों का पालन नहीं करनेवाले होटल संचालकों पर शिकंजा कसेगा. इसकी जांच करा कर दोषी होटल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. सभी होटलों व रेस्टोरेंट की गतिविधियों पर पुलिस नजर रख रही है.
सत्यवीर सिंह
पुलिस अधीक्षक, सारण्

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें