23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत

छपरा (कोर्ट) : व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत से अधिक सुलहनीय मामले का निष्पादन किये जाने का लक्ष्य रखा गया है. अदालत में विभिन्न बैंकों के ऋण, फौजदारी, दीवानी, पारिवारिक वैवाहिक, श्रम एवं औद्योगिक से संबंधित विद्युत, वाहन दुर्घटना, भू-अर्जन, बीमा, किराया, मनरेगा, दूरसंचार, राजस्व, उपभोक्ता, पानी, सेवा, भरण-पोषण, बच्चों के […]

छपरा (कोर्ट) : व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत से अधिक सुलहनीय मामले का निष्पादन किये जाने का लक्ष्य रखा गया है. अदालत में विभिन्न बैंकों के ऋण, फौजदारी, दीवानी, पारिवारिक वैवाहिक, श्रम एवं औद्योगिक से संबंधित विद्युत, वाहन दुर्घटना, भू-अर्जन, बीमा, किराया, मनरेगा, दूरसंचार, राजस्व, उपभोक्ता, पानी, सेवा, भरण-पोषण, बच्चों के संरक्षण एवं अभिभावक से संबंधित मामलों का निष्पादन किया जायेगा.

जिला एवं सत्र न्यायाधीश नवनीत कुमार पांडेय के आदेश पर व्यवहार न्यायालय में कार्यरत प्रधान न्यायाधीश के अलावा सभी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, एसडीजेएम मुंसिफ और प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी मामले के निष्पादन के लिए प्रतिनियुक्त किये गये हैं.
इन उपरोक्त न्यायिक पदाधिकारियों के लिए 20 बेच बनायी गयी हैं, जो अपने-अपने बेंच में आये मामलों को दोनों पक्षों के बीच सुलह द्वारा मामलों का निष्पादन करायेंगे. उक्त अदालत सुबह 10.30 बजे से प्रारंभ होगी, जो संध्या तक चलेगी. अदालत का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री पांडेय करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें