छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन पर बुधवार को परीक्षार्थियों की भीड़ के कारण सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहे. रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक एसएन ठाकुर के नेतृत्व में स्टेशन तथा ट्रेनों में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था रही. स्टेशन और ट्रेनों में जांच अभियान चलाया गया और यात्रियों पर कड़ी निगरानी रखी गयी.
बताते चलें कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित स्नातकोत्तर की परीक्षा विभिन्न केंद्रों पर चल रही है, जिसमें सम्मिलित होने के लिए सारण और पड़ोसी जिलों सीवान तथा गोपालगंज से काफी संख्या में परीक्षार्थियों का आना-जाना ट्रेनों से हो रहा है, जिससे स्टेशन और ट्रेनों में भीड़ बढ़ गयी है.
खास कर बिहार संपर्क क्रांति, वैशाली सुपर फास्ट, हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस, मौर्य एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में मार्गरक्षण की विशेष व्यवस्था की गयी है. छपरा जंकशन पर बुधवार को परीक्षार्थियों की भीड़ अत्यधिक होने की वजह से बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट और वैशाली सुपर फास्ट में सवार होने के लिए अफरातफरी मच गयी.
कई जगह यात्री आपस में भिड़ गये. स्लीपर कोच पर परीक्षार्थियों ने कब्जा कर लिया. इस वजह से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी. ट्रेनों में सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. छपरा जंकशन और छपरा कचहरी स्टेशनों के बीच स्थित जगदम कॉलेज गेट पर जाम लग जाने से अप बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट ट्रेन के समय पर गेट बंद करने में परेशानी हो गयी.
सूचना पाकर रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक एसएन ठाकुर ने आरपीएफ के जवानों को भेजा और आरपीएफ के जवानों के हस्तक्षेप से समपार फाटक से जाम हटा कर उसे बंद कराया गया. परीक्षा के कारण शहर में जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी है और इसका असर समपार फाटक पर भी पड़ा, जिससे गेटमैन को परेशानी उठानी पड़ी.