छपरा : सिनेमा जहां अभिव्यक्ति का एक सशक्त माध्यम है, वहीं भारत में यह एक प्रमुख व एकमात्र मनोरंजन का विकल्प है. यह बातें बिहार विधान परिषद के उपसभापति सलीम परवेज ने भोजपुरी फिल्म ‘ई कईसन विदाई’ के मुहुर्त के अवसर पर गंगा सिंह कॉलेज में कहीं.
उन्होंने कहा कि भोजपुरी भाषा का फलक विश्वस्तरीय है, इसलिए इस भाषा में निर्मित फिल्में संपूर्ण भारत के साथ विश्व के कई देशों में देखी जाती है. भोजपुरी में फिल्म का निर्माण अपनी माटी की सेवा भी है. उन्होंने रोशन एस खान के बैनर तले निर्मित ई कइसन विदाई के बारे में कहा कि यह एक संस्कारों का मेसेज देनेवाली फिल्म होगी, जिसे पूरे परिवार के साथ बैठ कर देखा जा सकता है.
मौके पर फिल्म के नायक समीर खान व खलनायक समीर शेख पर एक स्टंट सीन फिल्माया गया. इस अवसर पर अमनौर विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह, कॉलेज के प्राचार्य डॉ केपी सिंह समेत निर्माता एसके अरशद, एक्शन निर्देशक दिलीप यादव, गीतकार फणिंद्र राव, संगीत निदेशक गणोश व विजय, नृत्य निदेशक फिरोज खान आदि उपस्थित थे.