छपरा (कोर्ट) : मर्चेट नेवी में नौकरी दिलाने के नाम पर दो लोगों से लाखों रुपये हड़प लेने का एक मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में गड़खा थाना क्षेत्र के मोतीराजपुर निवासी भोला सिंह ने मढ़ौरा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराते हुए इसी थाना क्षेत्र के मढ़ौरा खुर्द वैश्य टोला निवासी रविशंकर सिंह के पुत्र रोहित भारद्वाज उर्फ बिल्लू सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया है.
प्राथमिकी में कहा है कि उसको रोहित ने कहा कि उसके परिवार के सदस्य मार्चेट नेवी में वरीय पद पर हैं, दो लाख रुपये में आपकी नौकरी लगा देंगे. कम कराने के उपरांत एक लाख, 85 हजार रुपये में मामला तय हुआ और अप्रैल 2013 को मैंने अपनी जमीन बेच कर पूरा पैसा उसके घर जा कर दे दिया. भारद्वाज ने एक सप्ताह के बाद मुंबई भेजने के लिए उसे बुलाया.
निश्चित दिन को जब घर गया, तो उसने तीन दिन बाद आने को कहा उसके बाद टाल-मटोल करने लगा. इसी दौरान उसकी मुलाकात गड़खा थाना क्षेत्र के जानकी नगर निवासी तेज नारायण सिंह से हुई, तो उन्होंने बताया कि भारद्वाज ने उनसे से नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख, 90 हजार रुपये ले लिये और और ना ही नौकरी दिलायी और ना ही पैसे लौटा रहा है.
केवल टाल-मटोल कर रहा है. भोला सिंह द्वारा दर्ज प्राथमिकी में तेज नारायण सिंह ने भी हस्ताक्षर किये हैं.