छपरा (सदर) : भारत संचार निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक ने जिला पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा से मिल कर साहेबगंज स्थित निगम के प्रधान कार्यालय परिसर की सामनेवाली सड़क पर लगनेवाले अतिक्रमण से मुक्त कराने की जरूरत जतायी है.
ज्ञापन में उन्होंने लिखा है कि बीएसएनएल कार्यालय के सामने सैकड़ों की संख्या में रिक्शा, ठेला, टमटम या अन्य छोटे-मोटे दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानें लगाये जाने के कारण मुख्य गेट को खोलना मुश्किल हो रहा है. वहीं, भारी गंदगी के कारण निकलनेवाली बदबू से भी परेशानी हो रही है.
पूर्व में भी बीएसएनएल के महाप्रबंधक द्वारा तत्कालीन जिला पदाधिकारी को पत्र देकर इस सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कराने की जरूरत जतायी गयी थी. इसमें यह भी बताया गया था कि यदि इस सड़क को प्रशासन अतिक्रमण करा देता है, तो किनारे पर सौंदर्यीकरण का कार्य भी विभाग करेगा.
पत्र की प्रति महाप्रबंधक द्वारा छपरा नगर पर्षद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को भी दी गयी है. मालूम हो कि पूर्व में भी मुख्य महाप्रबंधक के छपरा आगमन के मद्देनजर महाप्रबंधक द्वारा जिला प्रशासन को पत्र दिया गया था, जिसमें अतिक्रमण हटाने की चर्चा की गयी थी.