तरैया (सारण) : भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिहार बंद के दौरान शीतलपुर-सीवान एनएच 73 को तरैया नहर पुल के समीप चेकपोस्ट पर सुबह सात बजे से ही सड़क को जाम कर दिया. भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी रोष था, क्योंकि आठ साल सत्ता में रहने के बाद पहली बार विपक्ष के रूप में सड़क पर वे उतरे थे.
बंद समर्थकों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की तथा दोपहर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला तरैया चौक पर फूंका. सुबह से बंद के कारण तीन से चार किमी तक लंबी दोनों तरफ गाड़ियों की कतार लगी थी.
जाम में सीवान व गोपालगंज से तरैया होकर पटना जानेवाली दर्जनों बसें फंसी रहीं तथा यात्रियों में महिलाएं बच्चे काफी परेशन रहे. बंद समर्थकों ने पीएनबी, मुरलीपूर एसबीआइ, डाकघर व प्रखंड अंचल कार्यालय का ताला नहीं खुलने दिया. बंद के दौरान दोपहिया व छोटी गाड़ियां चल रही थीं.
बंद समर्थकों व तरैया भाजपा मंडल अध्यक्ष रामाधार सिंह, उपेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह कुशवाहा, उमानाथ सिंह, राजा सिंह, संजय सिंह, बसंत सिंह, गोरख राम, धर्मनारायण सिंह, रामप्रताप सिंह, शत्रुघ्न सिंह, हरेंद्र महतो, अरविंद सिंह, चंद्रीप महतो, देवेंद्र सिंह, रितेश कुमार सिंह समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे.
* बंद समर्थकों ने बैंक, डाकघर, प्रखंड अंचल का ताला नहीं खोलने दिया
* चार किलोमीटर तक वाहनों की लगी लंबी कतार