छपरा (कोर्ट) : भारतीय जनता पार्टी द्वारा मंगलवार को आयोजित बिहार बंद को लेकर शहर में विधि व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती की जायेगी, ताकि प्रदर्शनकारियों द्वारा शहर में किसी अप्रिय घटना को अंजाम न दिया जा सके. साथ ही सरकारी व निजी संपत्ति को उनके द्वारा कोई क्षति न पहुंचायी जाये, इसका भी पूरा ख्याल रखा जायेगा.
इस संबंध में मुख्यालय एसडीपीओ रवींद्र कुमार ने सोमवार की संध्या अपने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक विधि व्यवस्था से संबंधित विषयों पर अधिकारियों की राय ली और उन्हें दिशा-निर्देश दिया. मिली जानकारी के अनुसार, शहर के दोनों नगर एवं भगवान बाजार थाना क्षेत्रों के सभी चौक-चौराहों, जिसमें थाना चौक, नगरपालिका चौक, मौना चौक, साढ़ा ढाला, कचहरी स्टेशन, गांधी चौक, भिखारी चौक, साहेबगंज, सोनारपट्टी, कटहरी बाग आदि स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की जायेगी.
साथ ही गश्ती दल भी घूम-घूम कर शहर में पैट्रोलिंग करते रहेंगे. इसके साथ ही भगवान बाजार थाना क्षेत्र के दारोगा राय चौक, स्टेशन चौक, छपरा जंकशन परिसर, भगवान बाजार चौक, गुदरी, श्यामचक तथा ब्रहमपुर पुल के समीप भी पुलिस बल की तैनाती की जायेगी एवं पूरे दिन पैट्रोलिंग दल गश्ती करते रहेंगे. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में भी स्थानीय थानों द्वारा गश्ती की जायेगी.