छपरा : जदयू द्वारा एनडीए गंठबंधन को तोड़ने पर भाजपा द्वारा मंगलवार को आयोजित विश्वासघात दिवस व बिहार बंद की सफलता के लिए भाजपा द्वारा सोमवार की संध्या मशाल जुलूस निकाला गया. कार्यकर्ताओं ने नगर का भ्रमण कर अपनी नाराजगी का इजहार किया.
वहीं, व्यवसायियों व आम लोगों से बंद की सफलता हेतु समर्थन मांगा गया. जुलूस का नेतृत्व निवर्तमान मंत्री व स्थानीय विधायक जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने किया. जत्थे में जिला भाजपा अध्यक्ष वेद प्रकाश उपाध्याय, नगर अध्यक्ष सुरेश विश्वकर्मा, जिला प्रवक्ता प्रकाश रंजन नीकू, वरीय नेता सुधांशु शर्मा, जयप्रकाश वर्मा शामिल थे.
मशाल जुलूस की शुरुआत नगरपालिका चौक से की गयी. सदस्य अपने हाथों में जलते मशाल लेकर सलेमपुर रोड, सलेमपुर चौक, मौना चौक, साहेबगंज, कचहरी रोड, थाना चौक, समाहरणालय रोड होते हुए पुन: नगरपालिका चौक तक मार्च किया.
इस दौरान उत्साहित कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व जदयू के विरोध में तथा नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारेबाजी की. मगर, वरीय सदस्यों ने उन्हें प्रस्तावित बंद के शांतिपूर्ण होने का हवाला देते हुए उन्हें नारा लगाने से रोक दिया. मशाल जुलूस ने पूरी शांति व शालीनता से नगर का भ्रमण किया.
इस दौरान वरीय नेताओं व कार्यकर्ताओं ने व्यवसायियों व आम लोगों से मंगलवार को अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का आग्रह करते हुए सहयोग करने की मांग की. नगरपालिका चौक पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए श्री सीग्रीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बिहार की जनता के साथ विश्वासघात किया है.
इसका बदला जनता आसन्न लोकसभा में लेगी. उन्होंने नैतिकता के आधार पर नीतीश से इस्तीफा देकर पुन: जनादेश हासिल करने की बात कही. मौके पर श्रीनिवास सिंह, प्रो केबी सिंह, दिनेश सिंह राजन, रंजीत सिंह, जयप्रकाश वर्मा, गुड्डू चौधरी, विनोद मांझी, मनोज सिंह, सत्या सिंह, प्रदेश परिषद् सदस्य राकेश सिंह, पीयुष आनंद आदि थे.