27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारण में भी ट्रेनें बन चुकी हैं निशाना

छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न रेलखंडों पर चलनेवाली कई ट्रेनों को नक्सली अपना निशाना बना चुके हैं. करीब एक दशक के अंदर सारण जिले में उपजे नक्सलियों की नयी पौध की धमाकेदार उपस्थिति पुलिस प्रशासन के लिए सिरदर्द बनती जा रही है. जमुई में नक्सलियों द्वारा ट्रेन पर हमला किये जाने के बाद […]

छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न रेलखंडों पर चलनेवाली कई ट्रेनों को नक्सली अपना निशाना बना चुके हैं. करीब एक दशक के अंदर सारण जिले में उपजे नक्सलियों की नयी पौध की धमाकेदार उपस्थिति पुलिस प्रशासन के लिए सिरदर्द बनती जा रही है. जमुई में नक्सलियों द्वारा ट्रेन पर हमला किये जाने के बाद से ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.

पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल रेल प्रशासन तथा पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल रेल प्रशासन ने सुरक्षा का प्रबंध करने का निर्देश जारी किया है. रेलवे सुरक्षा बलों तथा राजकीय रेलवे पुलिस को सतर्क कर दिया गया है. लंबी दूरी की सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों में जांच-अभियान चलाया जा रहा है और स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है.

छपरा जंकशन तथा सोनपुर स्टेशनों पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. सभी रेलवे पुल, फ्यूलिंग प्वाइंट, सूक्ष्म तरंग केंद्रों के अलावा अन्य संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. नक्सलग्रस्त क्षेत्रों में रेल ट्रैक पर भी पैट्रोलिंग की जा रही है. खास कर छपरा-सोनपुर और छपरा-थावे रेलखंडों पर ट्रैकमैन को पैदल गश्ती करने का निर्देश दिया गया है.

* कब, कहां हुई घटना
पूर्व मध्य रेलवे के छपरा-सोनपुर रेलखंड पर स्थित गोल्डेनगंज-बड़ा गोपाल की बीच बाघ एक्सप्रेस ट्रेन के मार्ग रक्षी दल पर 19 जून, 2007 को हमला कर दिया गया था, जिसमें राजकीय रेलवे पुलिस के तीन जवानों की हत्या कर राइफल लूट ली गयी थी.

वहीं, पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-थावे रेलखंड पर स्थित राजापट्टी स्टेशन के समीप एक दिसंबर, 2007 को नक्सलियों ने बम विस्फोट कर रेल ट्रैक को उड़ा दिया. दूसरी ओर, पूर्व मध्य रेलवे के छपरा-सोनपुर रेलखंड पर स्थित बड़ा गोपाल-अवतार नगर स्टेशनों के बीच दो जुलाई, 2008 को केन बम लगा कर रेल ट्रैक को उड़ाया गया. इस घटना में राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची.

* जीआरपी के तीन जवानों की हुई थी हत्या
* राइफल लूट कर भाग चले थे नक्सली
* ट्रेनों की बढ़ायी गयी सुरक्षा
* लंबी दूरी की सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों में चल रहा जांच-अभियान

– क्या कहते हैं अधिकारी
जमुई की घटना के बाद से हाइअलर्ट कर दिया गया है. सभी ट्रेनों, स्टेशनों, पुल-पुलिया, फ्यूलिंग प्वाइंट, सूक्ष्म तरंग केंद्र, आरआरआइ केबिन सहित सभी संवेदनशील स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.
एसएन ठाकुर
प्रभारी निरीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल, छपरा जंकशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें