22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिबंधित दवाओं के कारोबारियों पर होगी कार्रवाई

छपरा (सारण) : प्रतिबंधित दवाओं के कारोबारियों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है. छपरा जंकशन स्टेशन पर पिछले दिनों रेलवे सुरक्षा बल द्वारा बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित इंजेक्शन ऑक्सी टॉक्सिन जब्त किये जाने के बाद विभाग हरकत में आया है. ऐसी आशंका है कि इस जिले में भी चोरी-छिपे […]

छपरा (सारण) : प्रतिबंधित दवाओं के कारोबारियों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है. छपरा जंकशन स्टेशन पर पिछले दिनों रेलवे सुरक्षा बल द्वारा बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित इंजेक्शन ऑक्सी टॉक्सिन जब्त किये जाने के बाद विभाग हरकत में आया है.

ऐसी आशंका है कि इस जिले में भी चोरी-छिपे ऑक्सी टॉक्सिन बनाने का कारोबार चल रहा है. वैसे पहले से पड़ोसी जिला मुजफ्फरपुर में बड़े पैमाने पर ऑक्सी टॉक्सिन बनाने का कारोबार होता रहा है. प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि गया जिले में भी इसका धंधा जोरों पर चल रहा है.

सूत्रों का कहना है कि बिहार में बिना लेबल तथा ब्रांड के ही ऑक्सी टॉक्सिन की पैकिंग कर बनायी जाती है और दूसरे राज्यों में ले जाकर उसे बेचा जाता है. प्रशासन की आंख में धूल झोंकने के लिए यह कदम उठाया जाता है.

लेबल तथा ब्रांड नेम एवं उत्पादन करनेवाली कंपनी का नाम पता नहीं होने के कारण धंधेबाजों को पकड़ने में प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ती है. ऐसी आशंका है कि ऑक्सी टॉक्सिन बनाने का काम छपरा शहर में भी लंबे समय से हो रहा है और यहां सक्रिय धंधेबाजों का नेटवर्क कई राज्यों से जुड़ा है.

बताते चले कि ऑक्सी टॉक्सिन बनाने तथा बेचने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने का प्रावधान है. चिकित्सा विज्ञान की दृष्टि से ऑक्सी टॉक्सिन का प्रयोग करना मानव जीवन के साथ खिलवाड़ करने के बराबर है. खास कर दुधारू पशुओं का दूध उतारने, फल सब्जियों का उत्पादन बढ़ाने के लिए इस इंजेक्शन का प्रयोग करने पर प्रतिबंध है.

जानकार लोगों का कहना है कि इस इंजेक्शन के प्रयोग से दुधारू पशु जल्द ही दूध देने के लिए तैयार हो जाती है, जबकि फल व सब्जियों के पौधों के जड़ों में लगाये जाने से न केवल कम समय में अधिक उत्पादन होता है बल्कि फल व सब्जियों के आकार में भी काफी वृद्धि हो जाती है. इस वजह से इसका प्रयोग धड़ल्ले से हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें