छपरा:व्यवहार न्यायालय में बम विस्फोट कर गवाह व सूचक की हत्या का प्रयास किये जाने के मामले के अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सारण पुलिस जहां पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश तथा कोलकाता की खाक छान रही है, वहीं, इस मामले के एक अभियुक्त द्वारा गड़खा प्रखंड परिसर में पैक्स अध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन किये जाने का मामला प्रकाश में आया है.
प्रखंड परिसर में अंचल गार्ड व स्थानीय थाने की पुलिस नामांकन के दौरान हर स्थिति व परिस्थिति से निबटने के लिए मौजूद थे, फिर भी चर्चित कांड का एक अभियुक्त अपना नामांकन कर वहां से आराम से चला गया और पुलिस कुछ नहीं कर सकी. मिली जानकारी के अनुसार, न्यायालय परिसर में हुए बम विस्फोट मामले में प्राथमिकी अभियुक्त बनाये गये अवतार नगर थाना क्षेत्र के झौवा बसंत निवासी जमादार राय शुक्रवार को पैक्स चुनाव में नामांकन करने के लिए गड़खा प्रखंड परिसर पहुंचे और 11 बज कर आठ मिनट पर अपना नामांकन फॉर्म जमा कर आराम से चलते बने.
उन्हें न तो अंचल गार्ड और ना ही स्थानीय थाने की पुलिस ही रोक पायी. नामांकन के लिए जैसे ही जमादार राय प्रखंड परिसर पहुंचे, तो वहां उपस्थित लोगों के बीच उनकी गिरफ्तारी को लेकर चर्चा शुरू हो गयी थी. इतना ही नही,ं सूत्रों की मानें, तो जमादार राय द्वारा नामांकन किये जाने की सूचना पुलिस के वरीय अधिकारियों को पूर्व में ही मिल चुकी थी. फिर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठायी और अभियुक्त उनके सामने से फरार हो गया. उक्त घटना से आम लोग सकते हैं, उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा कि किन कारणवश पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं कर सकी.
इस संबंध में पूछे जाने पर मुख्यालय एएसपी सुशील कुमार ने बताया वे एक हत्या व लूटकांड का तहकीकात कर रहे हैं. यदि इस तरह की घटना हुई है, तो वे इसकी जांच करेंगे और निश्चित तौर पर कार्रवाई की जायेगी.