22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहरों की सफाई पर खर्च होंगे 1800 करोड़

सारण प्रमंडल अंतर्गत अवस्थित सभी श्रेणी के नहरों की सफाई, पुल-पुलिया निर्माण, बीच के हिस्से के पक्कीकरण आदि कार्य पर 18 सौ करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके लिए निविदा निकालने की प्रक्रिया अंतिम दौर में है. नहरों में जल संग्रहण की क्षमता बढ़ा कर किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए इस योजना […]

सारण प्रमंडल अंतर्गत अवस्थित सभी श्रेणी के नहरों की सफाई, पुल-पुलिया निर्माण, बीच के हिस्से के पक्कीकरण आदि कार्य पर 18 सौ करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके लिए निविदा निकालने की प्रक्रिया अंतिम दौर में है. नहरों में जल संग्रहण की क्षमता बढ़ा कर किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए इस योजना को 2017 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

इन नहरों की होगी सफाई : जल संसाधन विभाग सीवान के मुख्य अभियंता दिनेश कुमार चौधरी के अनुसार सारण, सीवान, गोपालगंज में पड़नेवाली विभिन्न नहरों में सारण मुख्य नहर की 68.78 किलोमीटर, मढ़ौरा शाखा नहर की 55 किमी, कटेया शाखा की तीन किलोमीटर, हथुआ शाखा के 56 किमी के अलावा सभी सभी वितरणी, उपवितरणी, लघु नहर शामिल हैं.
नहरों की जल संग्रहण क्षमता में होगी दोगुनी वृद्धि : सारण प्रमंडल की विभिन्न श्रेणी की नहरों के बीच के हिस्से में मिट्टी भर जाने, घास, पेड़ उग जाने, जगह-जगह बांध ध्वस्त हो जाने के कारण जल संग्रहण की क्षमता आधी रह गयी है. सारण जिले के नहरों की जल संग्रहण क्षमता आठ हजार क्यूसेक है. परंतु, नहरों की सफाई नहीं होने के कारण इस बार महज चार हजार क्यूसेक ही जल संग्रहण विभाग ने किया.
वितरणी, उपवितरणी का पक्कीकरण होगा : मुख्य अभियंता के अनुसार सारण मुख्य नहर, मढ़ौरा, कटेया तथा हथुआ शाखा नहर को छोड़ कर अन्य सभी वितरणी, उपवितरणी तथा लघु नहर के बीच व बांध का पक्कीकरण करने की योजना है. वहीं, इन नहरों के बांधों पर नये पुल-पुलिया के निर्माण एवं जीर्णोद्धार की योजना है. तकनीकी कारणों से पूर्व में दो बार इस महत्वाकांक्षी योजना की निविदा तकनीकी कारणों से रद्द हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें