लोकनायक जयप्रकाश नारायण इंजीनियरिंग कॉलेज में फस्र्ट इयर के छात्रों द्वारा विभिन्न सुविधाओं को लेकर गुरुवार से शुरू किया गया आंदोलन प्रशासनिक सख्ती के बाद समाप्त हो गया. शुक्रवार को डीएम कुंदन कुमार एएसपी सुशील कुमार के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान आंदोलनकारी छात्रों द्वारा नारेबाजी के साथ ही डीएम की गाड़ी को घेरने का प्रयास किया गया. छात्रों के उग्र तेवर को देख पुलिस ने लाठी चटकानी शुरू कर दी.
Advertisement
आंदोलनरत छात्रों पर लाठीचार्ज
लोकनायक जयप्रकाश नारायण इंजीनियरिंग कॉलेज में फस्र्ट इयर के छात्रों द्वारा विभिन्न सुविधाओं को लेकर गुरुवार से शुरू किया गया आंदोलन प्रशासनिक सख्ती के बाद समाप्त हो गया. शुक्रवार को डीएम कुंदन कुमार एएसपी सुशील कुमार के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान आंदोलनकारी छात्रों द्वारा नारेबाजी के साथ ही डीएम की गाड़ी को घेरने […]
इससे थोड़ी देर के कॉलेज परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहीं, कई छात्र घायल भी हो गये हैं. बाद में मुफस्सिल थाने की पुलिस ने आंदोलन कर रहे छात्र-छात्राओं को पकड़ लिया और उन्हें थाने ले गयी. लाठीचार्ज व डीएम के सख्त तेवर देख आंदोलनकारी छात्र थोड़ी देर में ही अपने हॉस्टल में लौट गये. डीएम ने प्राचार्य से तोड़-फोड़ में शामिल छात्रों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराने का निर्देश दिया. उधर, इस बाबत इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि तोड़-फोड़ करनेवाले छात्रों की पहचान की जा रही है. उन्होंने कहा कि दोषी छात्रों पर एफआइआर दर्ज करायी जायेगी.
गुरुवार से ही आंदोलनरत थे छात्र : मालूम हो कि इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रथम वर्ष के छात्र कॉलेज में परिवहन, हॉस्टल, लैब, लाइब्रेरी की सुविधा नहीं मिलने तथा नियमित वर्ग संचालन नहीं होने से गुरुवार से ही कॉलेज में आंदोलन कर रहे थे. इस दौरान छात्रों द्वारा प्राचार्य की गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने के साथ ही कॉलेज में भी जम कर तोड़-फोड़ की गयी थी. छात्र मौके पर डीएम को बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement