21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दिन भी हुआ प्रदर्शन

इसुआपुर/पानापुर : प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को तालाबंदी किये जाने के बावजूद धान का अनुदानित बीज नहीं मिलने तथा पदाधिकारियों द्वारा इसे नजर अंदाज किये जाने से असंतुष्ट किसानों ने बुधवार को पुन: प्रखंड कार्यालय में रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. लोग तोड़-फोड़ तथा आगजनी करने पर उतारू थे. अंचल कार्यालय में उपस्थित अंचलाधिकारी विपिन कुमार ने […]

इसुआपुर/पानापुर : प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को तालाबंदी किये जाने के बावजूद धान का अनुदानित बीज नहीं मिलने तथा पदाधिकारियों द्वारा इसे नजर अंदाज किये जाने से असंतुष्ट किसानों ने बुधवार को पुन: प्रखंड कार्यालय में रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. लोग तोड़-फोड़ तथा आगजनी करने पर उतारू थे.

अंचल कार्यालय में उपस्थित अंचलाधिकारी विपिन कुमार ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. इस पर थानाध्यक्ष गौतम कुमार तिवारी ने पुलिस बल के साथ पहुंच स्थिति स्थिति को नियंत्रित किया.

आक्रोशित किसानों ने मौके पर उपस्थित मुखिया रामप्रकाश दास, सरोज संगम, दिनेश मांझी पर भी अपना भड़ास निकाला. चंदन यादव, राहुल यादव, विनोद प्रसाद, विश्वकर्मा मांझी, अजय यादव, नारद बाबा, मुन्ना गिरि, भीखम शर्मा, महम्मद निजाम, संतोष सिंह आदि का कहना था कि बीज के लिए हमलोगों ने आवेदन दिया है, लेकिन आज प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाते हुए पांच दिन हो गये, लेकिन बीज की बात तो दूर की बात है, कोई पदाधिकारी तक नहीं मिल रहा है.

सीओ विपिन कुमार प्रसाद के आश्वासन के बाद कि हर हाल में 13 से 15 जून के बीच बीज का वितरण करा दिया जायेगा, तब जाकर आक्रोशित किसान शांत हुए. वहीं पानापुर संवाददाता के अनुसार धान बीज वितरण के तीसरे दिन प्रखंड कार्यालय में एक भी कृषि सलाहकारों के नहीं पहुंचने से सैकड़ों किसानों को बैरंग लौटना पड़ा. निर्धारित तिथि के अनुसार बुधवार को सतजोड़ा, टोटहा जगतपुर, महम्मदपुर और बसहिया पंचायतों के किसानों के बीच बीज वितरण का कार्यक्रम निर्धारित था.

इस संबंध में विभागीय कार्यवश मढ़ौरा गये प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजीत कुमार शर्मा ने दूरभाष पर बताया कि अनुपस्थित कृषि सलाहकारों के बारे में एसडीओ को सूचना दे दी गयी है.

* इसुआपुर प्रखंड कार्यालय में तालाबंदी का भी नहीं दिखा कोई असर
* तोड़-फोड़ व आगजनी पर उतारू थे लोग
* सीओ के आश्वासन पर शांत हुए किसान
* पानापुर में भी नहीं मिला बीज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें