* धान का अनुदानित बीज नहीं मिलने पर किसानों ने जताया आक्रोश
इसुआपुर : सरकार द्वारा अनुदानित धान के बीज नहीं मिलने से आक्रोशित किसानों ने प्रखंड मुख्यालय पर जम कर हंगामा किया. प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर कार्य को बाधित किया.
बीडीओ तथा बीएओ के अनुपस्थित रहने पर अंचल कार्यालय में बैठे सीओ तथा निपनिया पंचायत के मुखिया रामप्रकाश दास तथा दतरा पुरसौली के मुखिया पति संगम बाबा पर ही किसानों ने अपनी भड़ास निकाली. कृषक धुड़खेली महतो, साबीर हुसैन, पूण्यदेव राय, भीम सिंह, महमूद साइं, रविंद्र राय, ओमप्रकाश सिंह, देवीलाल महतो, नर्मदा पांडेय, धर्मदेव सिंह, विजय कुमार, लालबाबू सिंह एवं टुनटुन पंडित समेत अन्य का कहना था कि बीज के लिए आवेदन तो जमा करा लिया, लेकिन चिलचिलाती धूप में चार दिनों से प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं.
इसके बावजूद बीज मिलना तो दूर, कृषि पदाधिकारी तथा कृषि सलाहकार से भेंट तक नहीं हो रही है. उनका आरोप था कि कृषि पदाधिकारी आम आदमी तथा जनप्रतिनिधियों की नहीं सुनते हैं. इस चिलचिलाती धूप में किसान 10 से 12 किलोमीटर से आते है और प्रखंड का चक्कर लगा कर खाली हाथ चले जाते है. कइयों का तो तबीयत खराब हो गयी है. इस बारे में कृषि पदाधिकारी उदय शंकर राम से बात करने की कोशिश की गयी तो उनसे संपर्क नहीं हो सका.