22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमंडल स्तरीय नियोजन मेला आज से

छपरा (नगर) : प्रमंडलीयस्तरीय नियोजन मेले की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस बार श्रम संसाधन विभाग ऐतिहासिक पहल करते हुए सारण की धरती से नयी शुरुआत करने जा रहा है. नियोजन मेले में पहली बार विकलांग, अल्पसंख्यक तथा एसटी, एससी वर्ग के बेरोजगार युवक -युवतियों को अलग से मौका दिया जायेगा. इसकी […]

छपरा (नगर) : प्रमंडलीयस्तरीय नियोजन मेले की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस बार श्रम संसाधन विभाग ऐतिहासिक पहल करते हुए सारण की धरती से नयी शुरुआत करने जा रहा है. नियोजन मेले में पहली बार विकलांग, अल्पसंख्यक तथा एसटी, एससी वर्ग के बेरोजगार युवक -युवतियों को अलग से मौका दिया जायेगा.

इसकी जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी जितेंद्र कुमार पांडेय ने दी. उन्होंने बताया कि 12-13 जून को आहूत दो दिवसीय प्रमंडलस्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेले के पहले दिन विशेष रूप से सारण प्रमंडल के बेरोजगार, विकलांग, अल्पसंख्यक व एससी, एसटी वर्ग के युवक -युवतियों को रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया जायेगा. वहीं, दूसरे दिन नियोजन मेले में सारण प्रमंडल के तीनों जिलों के सभी वर्गो के बेरोजगार युवक -युवती भाग ले सकेंगे.

* दो दिनों तक रहेगा मेला
राजेंद्र स्टेडियम छपरा में आहूत प्रमंडल स्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेले का उद्घाटन विधिवत रूप से बुधवार को श्रम संसाधन मंत्री जनार्दन सिंह सीग्रीवाल करेंगे. जिला नियोजन पदाधिकारी श्री पांडेय ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि नियोजन मेला दोनों दिन सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा.

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमंडलीय आयुक्त संतोष कुमार मल्ल करेंगे, जबकि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सारण के डीएम अभिजीत सिन्हा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सारण के एसपी सुजीत कुमार समेत अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे.

* कई कंपनियां करेंगी नियुक्ति
नियोजन मेला में हैदराबाद की नव भारत फर्टिलाइजर प्राइवेट लिमिटेड, द पीपल ट्री वेंचर लिमिटेड मुंबई, वर्धमान यार्न लिमिटेड, सतलापुर, श्री शक्ति बायो प्लांट लिमिटेड, पटना, नाइट वाच सिक्युरिटी सर्विसेस, नई दिल्ली, राज रे सर्विस, पटना, कोणार्क सिक्युरिटी सर्विसेस, जमशेदपुर समेत लगभग 15 नियोक्ता कंपनियां नियोजन मेला में अलग-अलग स्टॉल लगा कर बेरोजगार युवकों को योग्यता अनुसार नौकरी का ऑफर करेंगी.

सूत्रों की माने, तो कंपनियों द्वारा नियोजन कार्यालय को उपलब्ध करायी गयी रिक्तियों की संख्या 2,620 बतायी गयी है. ऐसे में प्रमंडल भर के बेरोजगार युवाओं के लिए नियोजन मेले का दो दिन सुनहरा अवसर होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें