21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्माणाधीन डबल डेकर की दोनों ओर बनेगी 5.5 मीटर चौड़ी सड़क

छपरा (सदर) : छपरा शहर के मध्य निर्माणाधीन डबल डेकर के दोनों डेकरों की चौड़ाई में पुल निर्माण विभाग ने परिवर्तन का निर्णय लिया है. पूर्व में दोनों डेकरों की चौड़ाई 7.5 मीटर थी. परंतु, वन वे होने की वजह से पुल निर्माण विभाग ने अब 5.5 मीटर चौड़ा ही डेकर बनाने का निर्देश कंपनी […]

छपरा (सदर) : छपरा शहर के मध्य निर्माणाधीन डबल डेकर के दोनों डेकरों की चौड़ाई में पुल निर्माण विभाग ने परिवर्तन का निर्णय लिया है. पूर्व में दोनों डेकरों की चौड़ाई 7.5 मीटर थी. परंतु, वन वे होने की वजह से पुल निर्माण विभाग ने अब 5.5 मीटर चौड़ा ही डेकर बनाने का निर्देश कंपनी व पुल निर्माण के कार्यपालक अभियंता को दिया है.

सतह के बीच के खंभों की चौड़ाई 7.5 मीटर ही रहेगी. इसे लेकर विभाग से एक दो दिनों में नया नक्शा भी मिल जायेगा. मालूम हो कि भारत के सबसे लंबे व दूसरे डबल डेकर का निर्माण चार अरब 11 करोड़ की लागत से होना है, जिसमें नीचले डेक की लंबाई 3100 मीटर व ऊपरी डेक की लंबाई 3500 सौ मीटर होगी.
पुल निर्माण निगम के छपरा की आधा दर्जन बाजारों की व्यवसायियों की व्यवसायी सुविधा के मद्देनजर नीचे वाले सड़क के दोनों तरफ 7.5 मीटर की चौड़ाई को पूर्व की तरह ही रखा है. इस डबल डेकर के निर्माण 16 प्रतिष्ठान आ रहे थे. ऐसी स्थिति में आस-पास के मकानों की सुरक्षा व व्यवसायियों की सुविधा के मद्देनजर ही दोनों डेक की चौड़ाई घटायी गयी है.
अभी गांधी चौक पर नहीं होगा ढाले का निर्माण
पुल निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार के अनुसार निर्माणाधीन डबल डेकर के निर्माण के दौरान पहले गांधी चौक के पास व नगर पालिका चौक से समाहरणालय की ओर जाने वाली सड़क में ढाला का निर्माण होना था.
परंतु, तकनीकी कारणों से तत्काल दोनों स्थान पर ढाला का निर्माण नहीं होगा. वहीं पुल निर्माण निगम ने डबल डेकर के दोनों डेक पर पूरब से पश्चिम व पश्चिम से पूरब जाने वाले वाहनों के लिए वन वें की व्यवस्था की है. इसे लेकर ही संभवत: डेक की चौड़ाई पांच-पांच मीटर का निर्णय लिया है. डबल डेकर का निर्माण 2022 तक होना है.
जिसे लेकर लगातार पाइलिंग व पिलर ढलाई का काम छपरा हवाईअड्डा मैदान से लेकर गांधी चौक तक व नगर पालिका चौक से जिला स्कूल तक किया जा रहा है. वहीं शीघ्र ही गांधी चौक से मौना चौक वाले मार्ग में निर्माण कार्य का विस्तार की जायेगी. इसे लेकर पुल निर्माण निगम के तीन सदस्यीय टीम ने आकर पूरी स्थित का जायजा लिया है व काम में तेजी लाने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें