बनियापुर : अनियंत्रित ट्रक के टेलर की चपेट में आने से 60 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गयी. घटना बनियापुर थाना क्षेत्र के एनएच 331 पर हंसराजपुर मोड़ के पास की बतायी जाती है. मौत की सूचना पर आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच को पूर्णतः जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे. मृतक स्थानीय हंसराजपुर कला निवासी मुकरधन महतों बताये जाते है.
Advertisement
टेलर की चपेट में आने से अधेड़ की गयी जान
बनियापुर : अनियंत्रित ट्रक के टेलर की चपेट में आने से 60 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गयी. घटना बनियापुर थाना क्षेत्र के एनएच 331 पर हंसराजपुर मोड़ के पास की बतायी जाती है. मौत की सूचना पर आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच को पूर्णतः जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे. मृतक स्थानीय हंसराजपुर कला […]
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और ट्रक को जब्त कर लिया. जबकि ट्रक चालक को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सुपुर्द कर दिया. सड़क जाम समाप्त करने को लेकर पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों को काफी समझाने-बुझाने का प्रयास किया गया. मगर आक्रोशित लोग बगैर मुआवजा राशि के जाम समाप्त करने को तैयार नहीं हुये.
बाद में बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह द्वारा पारिवारिक लाभ योजना तहत 20 हजार रुपये की नकद राशि प्रदान किया गया एवं अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम, थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह युवा नेता सुमित कुमार गुप्ता सहित स्थानीय प्रबुद्ध लोगों द्वारा प्रावधान के मुताबिक मिलने वाली अन्य सहायता राशि का आश्वाशन दिया गया. जिसके बाद जाम समाप्त हुआ. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
जिससे ठंठ के मौसम में यात्रियों को अपने गंतव्य तक जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. जबकि छोटे वाहन मार्ग बदलकर अपने गंतव्य तक जाते दिखे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अधेड़ व्यक्ति कुछ काम से घर से सड़क की तरफ जा रहे थे. इसी बीच ट्रक के चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement