23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहरे ने रोकी वाहनों की रफ्तार, पसरा सन्नाटा

छपरा : कड़ाके की ठंड से जिले वासियों को फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है. मंगलवार को ठंड का असर जारी रहा, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. ऐहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने सभी प्रारंभिक विद्यालयों में कक्षा आठ तक वर्ग संचालन स्थगित कर दिया है. इस कारण आठवीं […]

छपरा : कड़ाके की ठंड से जिले वासियों को फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है. मंगलवार को ठंड का असर जारी रहा, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. ऐहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने सभी प्रारंभिक विद्यालयों में कक्षा आठ तक वर्ग संचालन स्थगित कर दिया है.

इस कारण आठवीं तक के बच्चों को थोड़ी राहत जरूर मिली. स्कूलों के कार्यालय खुले रहें. वहीं अन्य सरकारी विभागों के कार्यालय जाने वाले कर्मियों व शिक्षकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
सुबह करीब 11 बजे तक आसमान में कोहरा छाया रहा, जिससे लोग घरों में ही दुबके रहें. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक रिकार्ड किया गया. लोगों का कहना है कि बसंत पंचमी तक ठंड इसी प्रकार जारी रहेगी. मौसम में उतार चढ़ाव से लोगों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है.
ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले अधिकतर लोग देर से पहुंचे कार्यालय : ठंड व कोहरे के कारण मंगलवार को दोपहर 12 बजे तक वाहनों का परिचालन बाधित रहा. अन्य दिनों के अपेक्षा आसमान में 11 बजे तक घना कोहरा छाया हुआ था. लोगों को ऐसा लग रहा था. मंगलवार को दिन नहीं खुल रहा था. ग्रामीण क्षेत्रों से शहर आने वाले अधिकतर लोग देर से अपने कार्यालय पहुंचे.
शहर के सभी प्रमुख यात्री पड़ावों से खुलने वाली नियमित बसे काफी देर से चली. सड़कों पर दोपहर तक सन्नाटा पसरा रहा. घटना कोहरा होने की वजह से लोग काफी सावधानी से वाहन चलाते दिखे. वहीं छपरा रेलवे जंक्शन पर भी कई प्रमुख ट्रेनें विलंब से पहुंची, जिससे यात्रियों को काफी कठिनाई हुई.
सदर अस्पताल में बढ़े मरीज : मंगलवार को सदर अस्पताल में भी मरीजों की संख्या अच्छी खासी रही. विभिन्न विभागों में स्वास्थ्य जांच के लिए मरीज अपने परिजनों के साथ पहुंचे थे. सबसे ज्यादा छोटे बच्चे व बुजुर्गों को परेशानी हो रही है.
ठंड के कारण सिर दर्द, सर्दी, खांसी, कोल्ड डायरिया, ब्लड प्रेशर, सूगर आदि समस्याएं बढ़ रही है. चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जांच कर उन्हें दवाइयां दी जा रही है. वहीं लोग ठंड से बचने के लिए घरेलू नुख्शे भी अपना रहें है. मंगलवार को दिन में हल्की धूप निकली, जिससे लोगों को थोड़ी बहुत राहत जरूर मिली. शाम चार बजते ही एक बार फिर मौसम ठंडा हो गया और सड़कों व बाजारों में चहल-पहल कम होने लगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें