छपरा : शहर के विभिन्न रिहायशी इलाकों व प्रमुख बाजारों में नाले की सफाई के दौरान उन पर रखे हुए स्लैब को नगर निगम द्वारा हटाया जाता है, लेकिन सफाई के बाद निगम कर्मी हटाये गये स्लैब को दुबारा नाले पर नहीं रखते.
Advertisement
नालों पर नहीं है स्लैब, राहगीर हो रहे परेशान
छपरा : शहर के विभिन्न रिहायशी इलाकों व प्रमुख बाजारों में नाले की सफाई के दौरान उन पर रखे हुए स्लैब को नगर निगम द्वारा हटाया जाता है, लेकिन सफाई के बाद निगम कर्मी हटाये गये स्लैब को दुबारा नाले पर नहीं रखते. खुले नाले में अक्सर राहगीर गिर जाते है. वहीं नाले पर से […]
खुले नाले में अक्सर राहगीर गिर जाते है. वहीं नाले पर से स्लैब हटाकर सड़क किनारे रखने के कारण अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है. स्थानीय दुकानदार व कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं की ओर से नगर निगम को इन समस्याओं को लेकर आवेदन भी दिया गया है.
लेकिन शहरी क्षेत्र में साफ-सफाई के बाद नाले पर से हटाये गये को दुबारा रखने व उसके मेंटेंनेंस को लेकर ध्यान नहीं दिया जाता है. इस कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. विदित हो कि शहरी क्षेत्र में निगम द्वारा शेड्यूल के अंतर्गत स्लैब हटाकर नाले की उड़ाही की जाती है. जल्दबाजी के चक्कर में निगम कर्मी महीनों तक इन स्लैब को सड़क किनारे ही छोड़कर चले जाते है.
सलेमपुर में राहगीरों को चलना हुआ मुश्किल : शहर के सलेमपुर चौराहे पर एक बड़े नाले का स्लैब विगत 15 दिन पहले साफ-सफाई के लिए हटाया गया था. आज भी यह सड़क किनारे ही पड़ा हुआ है. इस कारण लगभग छह फुट चौड़ा नाला मुख्य चौराहे पर ही खुला हुआ है, जिससे राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है.
कई बार जल्दबाजी के चक्कर में राहगीर इतने चौड़े नाले को जान जोखिम में डालकर पार करते नजर आते है. स्थानीय दुकानदार शंभु कुमार ने बताया कि निगमकर्मी यहां जब भी सफाई करते है, स्लैब को लंबे समय तक खुला छोड़ देते है. इसकी शिकायत करने के बाद भी नाले को ढका नहीं जाता.
श्रीनंदन पथ में भी टूटे हैं दर्जनों स्लैब
शहर के ज्योति सिनेमा व श्रीनंदन पथ होकर आने-जाने वाले संपर्क गलियों में भी दर्जनों जगह नाले के स्लैब टूट गये है. इस इलाके में मुख्य सड़क पर डबल डेकर पुल का निर्माण हो रहा है.
इस कारण इन्हीं संपर्क गलियों से होकर दूसरे मार्ग में प्रवेश करते है. हाल के दिनों में इन इलाकों से वाहनों का आवागमन बढ़ जाने से चहल-पहल दिख रही है. रोजाना सैकड़ों की संख्या में वाहन इस इलाके से गुजर रहें है. नाले का स्लैब टूटा होने से कभी भी दुर्घटना हो सकती है.
एसडीओ आवास के पास जर्जर है स्लैब
सदर एसडीओ के आवास के बगल में छह माह पहले नाले के स्लैब को बनाया गया. वहीं इस सड़क का भी मेंटेनेंस हुआ था. छह माह बाद भी स्लैब जर्जर हो चुका है. स्लैब के टूट जाने से राहगीरों का सड़क पार करना मुश्किल हो रहा है.
आये दिन यहां नाले में राहगीर गिर जाते है. वहीं वाहन चालकों के वाहन का चक्का भी जर्जर स्लैब में फंस जाने से आवागमन घंटों बाधित रहता है. इतना ही नहीं एसडीओ आवास के प्रवेश मार्ग के ठीक बगल में विगत एक वर्ष से एक मेन हॉल को खुला छोड़ दिया गया है. जो कि कभी दुर्घटना का कारण बन सकता है.
क्या कहते हैं जिम्मेदार
जिन जगहों पर सफाई के बाद नाले पर लगा स्लैब हटाया गया है. उसे पुन: नाले पर रखने के लिए निगमकर्मियों को निर्देश दिया गया है. जहां नालों के स्लैब टूट गये है, वहां नया रखा जायेगा.
संजय कुमार उपाध्याय, नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम,
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement