छपरा : वर्ष 2019 जिले में परिवहन के दृष्टिकोण से उपलब्धियों भरा रहा. केंद्र व राज्य सरकार के विभिन्न पायलेट प्रोजेक्टों को इस वर्ष मूर्त रूप मिला. कई बहुप्रतिक्षित योजनाओं को इस वर्ष गति दी गयी. इन उपलब्धियों के कारण निश्चित तौर पर सारण वासियों का सफर आसान होने की संभावना बढ़ गयी है.
Advertisement
परिवहन के क्षेत्र में नयी उपलब्धियों से आसान होगा सफर
छपरा : वर्ष 2019 जिले में परिवहन के दृष्टिकोण से उपलब्धियों भरा रहा. केंद्र व राज्य सरकार के विभिन्न पायलेट प्रोजेक्टों को इस वर्ष मूर्त रूप मिला. कई बहुप्रतिक्षित योजनाओं को इस वर्ष गति दी गयी. इन उपलब्धियों के कारण निश्चित तौर पर सारण वासियों का सफर आसान होने की संभावना बढ़ गयी है. शहर […]
शहर के भिखारी ठाकुर चौक से लेकर बस स्टैंड के बीच बन रहा डबल डेकर फ्लाइओवर का निर्माण कार्य गति पकड़ चुका है. लोगों को उम्मीद है कि निर्धारित समय में इस कार्य को पूरा कर लिया जायेगा. हालांकि कृषि के क्षेत्र में कोई खास उपलब्धि तो इस वर्ष दर्ज नहीं हो सकी. लेकिन केंद्र व राज्य सरकार की कुछ योजनाओं को जिले में सफलता पूर्वक क्रियान्वित कराया गया. कुछ योजनाओं में सारण पूरे प्रदेश में अव्वल रहा.
दिल्ली के लिए शुरू हुई बस सेवा : सरकारी प्रयासों से इतर निजी क्षेत्र ने भी परिवहन की व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास किया. इसी वर्ष एक निजी बस सर्विस एजेंसी द्वारा पहली बार छपरा से दिल्ली के बीच बस सेवा का परिचालन प्रारंभ किया गया. 800 से एक हजार तक के किराये में बस द्वारा दिल्ली का सफर सारण वासियों के लिए आसान हुआ. आपातकालीन स्थिति में ट्रेन के द्वारा दिल्ली जाने में स्थानीय यात्रियों को काफी कठिनाई होती है. इस सेवा के शुरू हो जाने के बाद दिल्ली तक की यात्रा रोडवेज के माध्यम से सुगम हो गयी है.
डबल डेकर निर्माण ने पकड़ी इस वर्ष गति
डबल डेकर निर्माण कार्य का शुभारंभ वर्ष 2018 में ही हो गया था. हालांकि वर्ष 2019 के प्रारंभ से ही यह निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो गया. भिखारी चौक से लेकर बस स्टैंड के बीच सड़क की मैपिंग के साथ पाइलिंग व निर्माण से जुड़े अन्य कार्यों को भी काफी तीव्र गति से पूरा किया गया. इस डबल डेकर की घोषणा के बाद सारणवासियों को लग रहा था कि आखिर कैसे संकरें रास्तों के बीच इस कार्य को प्रारंभ किया जायेगा.
लेकिन पुल निर्माण कंपनी ने काफी सहज तरीके से कार्यों का विस्तार किया गया. इस पुल के बन जाने के बाद नियमित यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. शहरी क्षेत्र में लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी. बाजारों की भी रौनक बढ़ेगी. वहीं ग्रामीण इलाकों में शहर के मार्ग होकर पटना व अन्य सीमावर्ती जिलों में जाने वाले लोगों की भी राह आसान होगी.
छपरा-खैरा के बीच रेल लाइन से सफर होगा आसान
छपरा ग्रामीण व खैरा के बीच नये रेल लाइन का निर्माण कराया गया. इस रेल लाइन के शुरू हो जाने से पूरब दिशा की ओर से आने वाली ट्रेनों को छपरा ग्रामीण से ही खैरा की ओर डायवर्ट कर दिया जायेगा.
जिससे छपरा ग्रामीण-मशरक-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सकेगा. आने वाले समय में इसी ट्रैक से होकर छपरा से थावे जाने वाली ट्रेनों को ग्रामीण जंक्शन से मशरक के रास्ते भी चलाने की योजना है. इस नयी रेल लाइन के बन जाने से एक वैकल्पिक मार्ग तैयार हो जायेगा. जिससे छपरा जंक्शन पर बढ़ रहे ट्रेनों के दबाव को कम किया जा सकेगा.
कृषि अनुदान में सारण रहा अव्वल
कृषि के क्षेत्र में जिले के पास कोई खास उपलब्धि तो नहीं रही. हालांकि कृषि इनपुट अनुदान के वितरण में सारण जिला इस वर्ष अव्वल रहा. कृषि के क्षेत्र में जिन योजनाओं को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा विस्तारित किया जाना था उनमें सारण जिला ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. ग्रामीण इलाकों में कृषकों को समय पर अनुदान मिल सके. इसकी व्यवस्था की गयी. स्वयं कृषि मंत्री ने भी इस कार्य की सराहना करते हुए सारण जिला के कृषि पदाधिकारी की पीठ थपथपायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement