छपरा : गुरुवार को सुबह आठ बजे से ही हल्की धूप निकल गयी. दिनभर धूप के बीच पछुआ हवाओं ने जनजीवन को प्रभावित किया. विगत एक सप्ताह से आसमान में बादल छाये थे जो धूप निकलने के कारण छंट गये. हालांकि बादल के हटते ही तेज सर्द हवाएं लोगों के लिए आफत बनीं. जिला प्रशासन ने पांचवीं तक कि कक्षाएं स्थगित कर दी हैं. जिसके बाद छोटे बच्चों को सुबह कड़ाके की ठंड के बीच स्कूल नहीं जाना पड़ा.
Advertisement
धूप रही बेअसर, पछुआ हवा ने बढ़ायी आफत
छपरा : गुरुवार को सुबह आठ बजे से ही हल्की धूप निकल गयी. दिनभर धूप के बीच पछुआ हवाओं ने जनजीवन को प्रभावित किया. विगत एक सप्ताह से आसमान में बादल छाये थे जो धूप निकलने के कारण छंट गये. हालांकि बादल के हटते ही तेज सर्द हवाएं लोगों के लिए आफत बनीं. जिला प्रशासन […]
ठंडी हवाओं के कारण बाजारों में भी चहल-पहल कम रही. गुरुवार को बिहार बंद के कारण वाहनों के परिचालन में कमी रही. वहीं सर्द हवाओं ने सुदूर ग्रामीण इलाकों से आने वाले वाहनों के परिचालन पर भी असर डाला. दोपहर में बाजारों व सड़कों पर चहल-पहल जरूर दिखी. लेकिन गर्म कपड़ों की बिक्री के अलावा अन्य दुकानों में सन्नाटा पसरा दिखा.
थोड़ी सी लापरवाही से हो सकती है सर्दी, सिरदर्द, बुखार और शरीर में दर्द की शिकायत
ठंड में छोटे बच्चों का विशेष ख्याल रखना जरूरी
शहर के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ रविरंजन ने बताया कि ठंडी हवाओं से बचाव जरूरी है, जिस प्रकार तेज हवायें चल रही है उसमें छोटे बच्चों का विशेष ख्याल रखना जरूरी है. उन्होंने छोटे बच्चों को सर्दी या बुखार होने पर तुरंत डॉक्टरी सलाह लेने की बात कही. साथ ही बच्चों को गर्म कपड़े और टोपी पहना कर रखना जरूरी बताया. उन्होंने बताया कि कान से प्रवेश कर सर्द हवायें स्वास्थ्य पर असर डाल रही हैं.
थोड़ी सी लापरवाही से सर्दी, सिरदर्द, बुखार और शरीर में दर्द की शिकायत हो सकती है. ऐसे में गर्म पानी का सेवन लाभदायक है. विदित हो कि ठंड के बढ़ते असर ने बीते एक सप्ताह में काेल्ड डायरिया, ब्रेन स्ट्रोक, हार्ट अटैक, ब्लड प्रेशर आदि की समस्याएं बढ़ा दी हैं. चिकित्सकों ने तबीयत खराब होने पर तुरंत सलाह लेने की बात कही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement