31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिवक्ताओं के लिए बनेगा राज्य का सबसे बेहतर भवन

छपरा(कोर्ट) : व्यवहार न्यायालय छपरा के अधिवक्ताओं के बैठने के लिए राज्य का सबसे बढ़िया भवन का निर्माण किया जायेगा. भवन निर्माण में पैसों की कमी नहीं आने दी जायेगी. उक्त बातें छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने शिलान्यास कार्यक्रम के पूर्व अपने भाषण में कही. उन्होंने कहा कि न्यायालय के न्यायिक पदाधिकारियों और […]

छपरा(कोर्ट) : व्यवहार न्यायालय छपरा के अधिवक्ताओं के बैठने के लिए राज्य का सबसे बढ़िया भवन का निर्माण किया जायेगा. भवन निर्माण में पैसों की कमी नहीं आने दी जायेगी. उक्त बातें छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने शिलान्यास कार्यक्रम के पूर्व अपने भाषण में कही. उन्होंने कहा कि न्यायालय के न्यायिक पदाधिकारियों और जन प्रतिनिधियों के बीच संवादहीनता के कारण अधिवक्ताओं के विकास व कल्याण के कार्य नहीं हो पाते हैं. वैसे सरकार के यहां अधिवक्ताओं के विकास व कल्याण के लिए कोई कार्यक्रम नहीं है. श्री रूडी भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा दिये गये 80 लाख रुपये से निर्मित होने वाले भवन निर्माण के शिलान्यास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे.

उन्होंने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनके बीच के कम से कम पांच लोग उन्हें अपनी समस्याओं व उनका कैसे कल्याण व विकास हो उससे पूरी तरह अवगत कराएं तो मैं उनका वकील बनकर सरकार से लड़ने के लिए तैयार हूं.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कहा कि अधिवक्ताओं को संसाधन की काफी कमी है, जिसे पूरा करने की आवश्यकता है. उन्होंने अधिवक्ताओं से अनुरोध किया कि यदि उनकी नजर में एनआरसी सही है तो वे आमलोगों को मन में उठ रहे भय व शंका को दूर करें.
आमलोग अधिवक्ताओं को कानून का जानकार मानते हैं और उनकी कही बातों पर विश्वास करते हैं. सभा को जयप्रकाश विश्व विद्यालय के कुलपति हरिकेश सिंह व विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव ने भी संबोधित किया. संबोधन के उपरांत अतिथियों द्वारा भवन का शिलान्यास किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता विधिमंडल के अध्यक्ष अवधेश्वर सहाय और संचालन विधिमंडल के सचिव रविरंजन प्रसाद सिंह ने किया. कार्यक्रम की शुरूआत विधिमंडल के अध्यक्ष, सचिव व अन्य पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों को अंगवस्त्र व माला पहना कर किया गया. इस मौके पर उपरोक्त अतिथियों के अलावा अमनौर के पूर्व विधायक मंटू सिंह सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह आदि उपस्थित थे.
वहीं भाजपा विधि प्रकोष्ठ के नेताओं द्वारा दोनों सांसदों को अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ व माला पहनाकर स्वागत किया गया . स्वागत करने वालों में प्रकाश रंजन नीकु , मनोज सिंह , पवन श्रीवास्तव, अभिषेक रंजन, ब्रजमोहन शर्मा, उदय सिंह, दुर्गेश बिहारी, मदनजीत शरण, गंगोत्री प्रसाद, सर्वजीत ओझा, निर्भय शर्मा, श्रीप्रकाश ओझा और उदय प्रसाद सिंह आदि शामिल थे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें