रिविलगंज : अपहरण के करीब 40 घंटे बाद मंगलवार की दोपहर जिगना गांव के पास स्थित सोंधी नदी से दस वर्षीया बच्ची रानी कुमारी का शव भी पुलिस ने बरामद कर लिया. करीब ग्यारह बजे दिन में जैसे ही खबर मिली की सोंधी नदी में एक बच्ची का शव पड़ा है.
Advertisement
अपहरण के 40 घंटे बाद दूसरी बच्ची का भी मिला शव
रिविलगंज : अपहरण के करीब 40 घंटे बाद मंगलवार की दोपहर जिगना गांव के पास स्थित सोंधी नदी से दस वर्षीया बच्ची रानी कुमारी का शव भी पुलिस ने बरामद कर लिया. करीब ग्यारह बजे दिन में जैसे ही खबर मिली की सोंधी नदी में एक बच्ची का शव पड़ा है. तुरंत पुलिस, परिजन व […]
तुरंत पुलिस, परिजन व काफी संख्या में लोग पहुंच गये. परिजन बच्ची को शव को देखते ही रोने लगे. पुलिस द्वारा पंचनामा करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
रविवार की शाम दो बच्चियों का हुआ था अपहरण : विदित हो कि रविवार की शाम रिविलगंज बिनटोलिया के पास स्थित बगीचे में खेल रही दो बच्चियों सीमा कुमारी (09) वर्ष और रानी कुमारी (10) वर्ष का अपहरण बदमाशों ने मिठाई व जलावन के लिए लकड़ी देने के प्रलोभन देकर किया था.
जिसकी सूचना रविवार की शाम को ही परिजनों ने रिविलगंज थाने को दी थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए खोजबीन शुरू कर दी. लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. बाद में एक बच्ची का शव सोमवार को जिगना गांव के दक्षिण सौंधी नदी के पास से एक गड्डे में बरामद हुई.
दो बच्चियों के अपहरण और हत्या का अभियुक्त हुआ गिरफ्तार
छपरा. रिविलगंज के बीन टोलिया स्थित बगीचे से रविवार की शाम जिन दो बच्चियों का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी गयी थी. उस मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी आरोपित के जारी किये गये स्केच के आधार पर की गयी है. एसपी हर किशोर राय ने बताया कि रविवार को दो बच्चियां अपने सहेलियों के साथ बिनटोलिया स्थित बगीचे में खेल रही थी.
वहीं से इनका अपहरण किया गया. बाद में एक बच्ची का शव सोमवार को जिगना गांव के दक्षिण सौंधी नदी के पास से एक गड्डे में बरामद हुई. वहीं दूसरी बच्ची का शव वहीं से अपहरण के चालीस घंटे के बाद बरामद किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement