31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छपरा : प्रभात खबर ने सारण की 11 अपराजिताओं को दिया सम्मान

छपरा : प्रभात खबर की ओर से रविवार को अपराजिता सम्मान समारोह का आयोजन शहर के नगर निगम कैंपस में किया गया. इस अवसर पर जिले में कला, संस्कृति, शिक्षा, समाज सेवा, साहित्य आदि क्षेत्रों में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाली 11 महिलाओं को अतिथियों ने अपराजिता सम्मान से नवाजा. अपराजिताओं ने सम्मान पाकर स्वयं […]

छपरा : प्रभात खबर की ओर से रविवार को अपराजिता सम्मान समारोह का आयोजन शहर के नगर निगम कैंपस में किया गया. इस अवसर पर जिले में कला, संस्कृति, शिक्षा, समाज सेवा, साहित्य आदि क्षेत्रों में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाली 11 महिलाओं को अतिथियों ने अपराजिता सम्मान से नवाजा. अपराजिताओं ने सम्मान पाकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया. इस दौरान इंडियन आइडल व सारेगामा फेम पार्थ साहा व पूजा चटर्जी ने सुरों की महफिल से समां बांध दिया.
कार्यक्रम का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश बेनी माधव पांडेय, एडीजे ब्रजेश कुमार, एडीजे धर्मेंद्र झा, सीजीएम नूर सुल्ताना, एसीजीएम वेद प्रकाश मोदी व आरके मिशन के सचिव स्वामी अतिदेवानंद, डॉ देव कुमार सिंह व श्रीकांत यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि प्रभात खबर हमेशा सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता में अग्रसर रहा है.
महिलाओं का सम्मान करना काफी सराहनीय है. कार्यक्रम को सफल बनाने में उपहार मेडिकल व रिसर्च सेंटर के डॉ राजीव कुमार सिंह व डॉ विज्यारानी सिंह, द प्लेटफार्म कोचिंग, कारगिर डिफेंस एकेडमी, घोष मिष्ठान, मां प्रभावती सिंह आइटीआइ, इग्नु पीपुल्स यूनिवर्सिटी, मढ़ौरा के राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें