छपरा/इसुआपुर/दरियापुर. देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर शहर के विभिन्न विद्यालयों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस मौके पर उत्तरी दाहियावां टोला स्थित नेशनल स्कूल ऑफ लर्निंग के प्रांगण में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जयंती समारोह पूर्वक चिल्ड्रेन डे के रूप में मनाया गया.
Advertisement
जयंती पर याद किये गये चाचा नेहरू
छपरा/इसुआपुर/दरियापुर. देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर शहर के विभिन्न विद्यालयों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस मौके पर उत्तरी दाहियावां टोला स्थित नेशनल स्कूल ऑफ लर्निंग के प्रांगण में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जयंती समारोह पूर्वक चिल्ड्रेन डे के रूप में मनाया गया. जिसमें बच्चों […]
जिसमें बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया. प्राचार्या सीमा सिंह ने इस अवसर पर बच्चों को आज के दिन के महत्व के बारे में बताया. इस अवसर पर डायरेक्टर सुमित कुमार सिंह ने भी बच्चों को संबोधित किया. कांग्रेस ने अपने कार्यालय में जिलाध्यक्ष डॉ कामेश्वर प्रसाद सिंह विद्वान की अध्यक्षता में समारोह का आयोजन किया.
मौके पर नेहरू के सपनों का भारत विषयक सेमिनार का आयोजन भी किया गया. इस अवसर पर विजय कुमार मिश्र, डॉ शंकर चौधरी, केदारनाथ सिंह, शिवबालक सिंह, सुरेश कुमार यादव, रामस्वरूप राय, अरुण कुमार सिंह, प्रमोद शंकर सिंह, राजू प्रसाद सिंह, रवींद्र मांझी, मीना सिंह, दिनेश सिंह, यासीन आजाद, मदन सिंह, जाकिर हुसैन आदि उपस्थित थे.
वहीं दूसरी तरफ बाल दिवस के अवसर पर स्थानीय जयप्रकाश महिला महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ मधु प्रभा सिंह व कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ पूनम के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर कॉलेज की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इसुआपुर संवाददाता के अनुसार प्रखंड स्थित संस्कारदीप इंटरनेशनल स्कूल में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु की 130वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी.
बाल दिवस पर शिक्षक ब्रजभूषण पंडित, मनोज यादव, पुष्पा सिंह, अफसाना खातून, नीता मेहर, दूजा दूबे, मणीष कांत सिंह, राम मेहर, शुभम मेहर, पुन सर, सुष्मिता, रुपमिनी, प्रकाश भारती आदि उपस्थित थे. परसा संवाददाता के अनुसार प्रखंड के कई शैक्षणिक संस्थानों में स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की जयंती मनायी गयी.
पीएन कॉलेज में प्राचार्य डॉ पुष्पराज गौतम के नेतृत्व में पुष्प अर्पित कर उनके व्यक्तित्व व कुशल नेतृत्व की जानकारी देते हुए उन्होंने उनके आदर्शों को अपनाने की नसीहत दी. बाजितपुर हाइस्कूल में एचएम विकास कुमार, मुख्य बाजार स्थित स्टूडेंट्स पैराडाइज के प्राचार्य संतोष कुमार सिंह ने चाचा नेहरू की प्रेरक कहानियों से बच्चों को अवगत कराया.
बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री व टॉफियां बांटी गयी. तरैया संवाददाता के अनुसार प्रखंड के विभिन्न सरकारी व निजी विद्यालयों में गुरुवार को पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन व बाल दिवस के मौके छात्र-छात्राओं के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता, भाषा प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
भारत के सर्वप्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू बच्चों से बेहद प्यार करते थे. इसलिए बच्चों ने उनके जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाते हुए विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया. मॉर्डन पब्लिक स्कूल छपिया के छात्र-छात्राओं ने सामान्य ज्ञान में विशाल, नीतेश व नंदनी, निबंध में राहुल, मंजीत, गुड्डू व भाषा में प्रीति, प्रिंस व पल्लवी को विद्यालय के निदेशक मुकेश कुमार यादव द्वारा पठन सामग्री देकर पुरस्कृत किया गया.
वहीं शिवाजी एकेडमी चैनपुर मठ, नेशनल एकेडमी, होली होम शाहनेवाजपुर, एसएस पब्लिक स्कूल उसरी समेत अन्य विद्यालयों में चाचा नेहरू की जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. वहीं कई विद्यालयों में केक काटे गये व फलदार पौधे लगाये गये. मौके पर निदेशक देवीलाल राय, प्राचार्य रूबी शर्मा, प्राचार्य मो. शोएब अख्तर, निदेशक पवन कुमार शर्मा, प्राचार्य अब्दुल रहीम, मुस्तफा खान आदि शामिल थे.
दरियापुर संवाददाता के अनुसार प्रखंड के मुजौना गांव स्थित मध्य विद्यालय के प्रांगण में बाल दिवस के अवसर पर आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सुपर 10 का पुरस्कार का वितरण समारोह के मौके पर भाजपा के राज्य परिषद सदस्य राकेश कुमार सिंह ने बच्चों को हौसला अफजाई के लिए प्ररेक प्रसंग सुनाया. वही इस प्रतियोगिता में वन टू टेन में स्थान बनाने वाले छात्र छात्राओं को प्रमाणपत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर पूर्व विधयाक मंटू सिंह, जदयू के वरिष्ठ नेता वैद्यनाथ प्रसाद विकल, महेश राय, शिक्षक कुमार शैलेश, पूर्व मुखिया शिशुपाल सिंह, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष तरुण तिवारी आदि ने अपने विचार रखे. वही कार्यक्रम का आयोजन मुखिया पिंटू सिंह ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement