मशरक : मशरक स्टेशन फीडर पथ में जिला पर्षद के स्वामित्व वाले भूमि से अतिक्रमण हटाने के बाद जिला परिषद द्वारा कराये जा रहे दुकान निर्माण कार्य को स्थानीय लोगों ने रोका.
Advertisement
जिला पर्षद की दुकानों के निर्माण को लोगों ने रोका
मशरक : मशरक स्टेशन फीडर पथ में जिला पर्षद के स्वामित्व वाले भूमि से अतिक्रमण हटाने के बाद जिला परिषद द्वारा कराये जा रहे दुकान निर्माण कार्य को स्थानीय लोगों ने रोका. नाला और सड़क निर्माण के बाद दुकान बनाने के जिद्द पर अड़े लोगों ने गुरुवार को धारना प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों ने कहा […]
नाला और सड़क निर्माण के बाद दुकान बनाने के जिद्द पर अड़े लोगों ने गुरुवार को धारना प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जिला पर्षद पहले 20 फूट सड़क और नाला बनवाये फिर अपनी दुकान. प्रदर्शन कर रहे लोग इस बात को लेकर ज्यादा आक्रोशित है कि शांतिपूर्ण अतिक्रमण हटाने के बाद भी जिला पर्षद के कनीय अभियंता ने झुठे मुकदमे में कुछ लोगों को फंसाया है.
मौके पर पहुंचे मशरक बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा को लोगों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए नाला और सड़क की मांग की गयी. अतिक्रमण हटाये जाने के दौरान कनीय अभियंता के घेराव और धमकी मामले के नामजद दुर्गेश कुमार गुप्ता की मां मीना देवी ने बीडीओ से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि मेरे पुत्र को फंसाया जा रहा है. मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की गुहार लगायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement