छपरा (सदर) : सरकार के निर्देशानुसार पटना में बाढ़ से पीड़ित नागरिकों की सहायता के लिए सारण जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को पूर्वाह्न में ही तीन हजार पैकेट खाद्य सामग्री भेजी गयी. डीएम सुब्रत कुमार सेन की देख-रेख में जिला प्रशासन के सभी वरीय पदाधिकारी पूरे दिन स्थानीय एकता भवन में कर्मचारियों के सहयोग से फूड पैकेट तैयार करते दिखे. फूड पैकेट में ढाई किलो चिउरा, एक किलो गुड़, एक किलो आलू के अलावा माचिस, नमक आदि सामग्री पैकेट बनाकर भेजी गयी.
Advertisement
पटना के बाढ़पीड़ितों के सहायतार्थ तीन हजार फूड पैकेट भेजे गये
छपरा (सदर) : सरकार के निर्देशानुसार पटना में बाढ़ से पीड़ित नागरिकों की सहायता के लिए सारण जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को पूर्वाह्न में ही तीन हजार पैकेट खाद्य सामग्री भेजी गयी. डीएम सुब्रत कुमार सेन की देख-रेख में जिला प्रशासन के सभी वरीय पदाधिकारी पूरे दिन स्थानीय एकता भवन में कर्मचारियों के सहयोग से […]
इस दौरान प्रशिक्षु आइएएस वैभव श्रीवास्तव, सदर एसडीओ संजय कुमार, डीटीओ जयप्रकाश नारायण, एडीएम विभागीय जांच सह आपदा प्रबंधन पदाधिकारी भरत भूषण, श्रम अधीक्षक रमेश कमल रत्नम, डीएसओ अरुण कुमार सिंह आदि तमाम पदाधिकारी बाढ़पीड़ितों के लिए खाद्य सामग्री का पैकेट बनाने में व्यस्त दिखे. फुड पैकेट बनाने के कार्य में आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहायिकाओं के अलावा विभिन्न विभागों के पुरुष व महिला कर्मचारी भी लगाये गये थे.
सभी पैक किये गये सामान वाहन के द्वारा पटना भेजे जा रहे थे. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि सरकार के निर्देश के आलोक में पटना में जलजमाव से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए तीन हजार पैकेट भेजा गया है. वहीं अभी और सात हजार पैकेट तैयार कर भेजने का काम देर शाम तक पूरा किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सारण जिले में बाढ़ की स्थिति नहीं है.
वहीं जिला प्रशासन सभी नदी तटबंधों पर विशेष निगरानी के लिए बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अलावा अन्य तकनीकी विभागों के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है. मालूम हो कि आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत के द्वारा आधी रात को सारण के डीएम सुब्रत कुमार सेन को तीन हजार फूड पैकेट नौ बजे सुबह तक तथा शेष सात हजार पैकेट शाम तक भेजने का आदेश दिया गया था. इसके आलोक में सुबह से ही डीएम के निर्देश पर पदाधिकारी व कर्मचारी पैकेट तैयार करने में लग गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement