रसूलपुर (एकमा) : स्थानीय थाना पुलिस ने मंगलवार की रात गश्ती के दौरान रसूलपुर-चैनपुर पथ पर बलिया कोठी के समीप एक डीसीएम टोयटा पर लदी 440 कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ धंधेबाज चालक को मौके पर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक एकमा थाना क्षेत्र के एकारी गांव निवासी पुण्यदेव राय का पुत्र मंटू कुमार बताया जाता है.
वह शराब कि डिलिवरी देने सीवान की ओर जा रहा था. पुलिस ने गिरफ्तार धंधेबाज के पास से नकद व एक मोबाइल भी बरामद किया है. ट्रक पर लदे 750 एमएल शराब के 390 कार्टन व 180 एमएल शराब के 50 कार्टन स्पेशल व्हीस्की बरामद की गयी है. इसकी खुले बाजार में कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी गयी है. रसूलपुर थाना पुलिस ने विगत तीन महीने में लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की अंग्रेजी शराब के साथ कई वाहनों को भी जब्त किया है.